
राजनीतिक दलों से मांग- जिसकी भी सरकार बने, प्लीज हमारी मांगे जरुर पूरी कर देना..
जयपुर।
आगामी विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक दल अपने घोषणा पत्रा जारी करें, उससे पहले मंगलवार को बच्चों ने अपना मांग पत्र दलों के प्रतिनिधियों के सामने रख दिया। अपना मांग पत्र प्रस्तुत करने के लिए प्रदेशभर के बच्चे नारायण सिंह सर्कल स्थित तोतुका सभागार में इकट्ठे हुए। उन्होंने विभिन्न राजनैतिक दलों के 7 प्रतिनिधि, 135 स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के सामने अपनी समस्याएं रखीं।
इस मौके पर बच्चों ने कहा, जिसकी भी सरकार बने, प्लीज हमारी मांगे जरुर पूरी कर देना। बच्चों के समस्याएं बताने के बाद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने कहा कि बच्चों ने हमारी आंखे खोल दीं। बच्चों की भी इतनी समस्याएं हैं, हमें यहां पता चला है। 70 साल में बच्चों की मूलभूत जरुरतें भी पूरी नहीं हुई। सभी ने वादा भी किया कि उनकी मांगों को न केवल घोषणा पत्र में शामिल करेंगे, बल्कि सरकार बनने पर पूरी भी करेंगे।
मूक-बधिर बच्चों ने इशारों में बताई पीड़ा
सात साल की मूक-बधिर बालिका ने इशारों में बताया, हम बच्चे हैं, मगर हम खुश नहीं हैं। स्कूल में खेल के मैदान नहीं हैं। खेल के उपकरण नहीं होते। टीचर बोर्ड पर बस लिखकर चले जाते हैं। कुछ समझ नहीं आता। वहीं एक अन्य छात्र ने बताया कि वह अपना विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने अस्पताल गया। मगर वहां डॉक्टर बात ही नहीं समझ पाया। ऐसा ही बैंक में भी हुआ। वहां लिखकर भी दिया। फिर भी कर्मचारियों और गार्ड ने बाहर निकाल दिया। हम भी आप ही लोगों का हिस्सा हैं। फिर हमसे बातचीत के लिए हर जगह इंटरप्रेटर क्यूं नहीं होते।
16 वर्षीय कोमल बोलीं, हम वोटर नहीं हैं तो क्या हमारी बात कहीं नहीं सुनी जाएगी क्या? जब चुनाव आते हैं तो नेता हमारे स्कूल में आकर पैर छूते हैं और फिर भूल जाते हैं। ऐसा क्यूं? अभी हम बच्चे हैं, कभी आप भी बच्चे थे। अपना बचपन याद कीजिए। हमारी समस्याएं समझिए। गांवों में आंगनबाड़ी की हालत अच्छी नहीं है। शिक्षा तो दूसरी सीढ़ी है, पहले सेहत सुधार दो। लड़कियों को हर महीने मुफ्त में सैनेटरी नैपकिन मिलने चाहिए।
ये नेता हुए शामिल
बीजेपी - राव राजेंद्र सिंह, सुमन शर्मा कांग्रेस - महेश शर्मा
आम आदमी पार्टी - टी एन शर्मा सपा - शैलेंद्र अवस्थी
सीपीआइ - निशा सिद्धू
सीपीआइएम - संजय माधव
Published on:
23 Oct 2018 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
