
नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया
जयपुर। राजस्थान बीजेपी में चल रही गुटबाजी थमने का नाम ही नहीं ले रही है। हर कोई नेता अपने को सीएम फेस के रूप में आगे रख रहा है तो कुछ नेता अपने समर्थकों के जरिए दबाव बनाने में जुट गए है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के बाद अब प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया को भी सीएम फेस घोषित करने की आवाज पार्टी में उठ गई है। उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने एक मेवाड़ के दिग्गज नेता गुलाबचंद कटारिया को आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट करने की मांग उठा दी है।
सभी को साथ लेकर चलने की क्षमता -
उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया में सभी को साथ में लेकर चलने की काबिलियत है और वह पार्टी के सीनियर लीडर भी है. ऐसे में उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में कमान सौंपी जानी चाहिए। माना जा रहा हैं कि इस मांग के बाद राजस्थान बीजेपी में सीएम फेस को लेकर लडाई और तेज हो जाएगी जिससे पार्टी को भी नुकसान होगा।
कटारिया बोले, वे पार्टी के कार्यकर्ता-
वही कार्यक्रम में गुलाब चंद कटारिया के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार बनाए जाने की बात उठने पर कटारिया ने साफ कहा कि वे पार्टी के एक छोटे से कार्यकर्ता है, जितनी उसकी क्षमता है उसके अनुसार वे पार्टी के लिए काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।
Published on:
23 Aug 2022 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
