8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

गुर्जर रेजिमेंट गठन करने, गुर्जर आरक्षण विधेयक को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग

चुनावी साल में 25 जून को मानसरोवर में गुर्जर हुंकार महारैली, देशभर से पहुंचेंगे गुर्जर समाज के लोग

2 min read
Google source verification
final.jpg

राजस्थान में वर्ष—2023 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पूर्व प्रदेश के बड़े आबादी के समाज अलग—अलग मांगों को लेकर अपनी ताकत दिखा रहे हैं। हाल ही ब्राह्मण, राजपूत, जाट, नाथ समाज सहित अन्य समाजों में बड़ी संख्या में समाजजनों ने जयपुर कूच किया। इस कड़ी में अब गुर्जर आरक्षण विधेयक को नौवीं अनुसूची में शामिल करने समेत सात मांगों को लेकर आगामी 25 जून को मानसरोवर वीटी रोड मैदान में गुर्जर हुंकार महारैली होगी।
गुर्जर समाज समाज के अलग—अलग संगठनों के एकसाथ शामिल कर एकजुटता का संदेश देगा। सोमवार को गोपालपुरा स्थित एक होटल में हुई बैठक में समाज के सात सूत्रीय मांगों के समर्थन में प्रेस वार्ता हुई। अध्यक्षता राष्ट्रीय गुर्जर आरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर ने की। गुर्जर ने बताया कि प्रदेश में समाज की बड़ी आबादी है। इसके बावजूद दोनों प्रमुख पार्टियां समाज के साथ नहीं है।

यह मांगे रहेगी प्रमुख
गुर्जर ने समाज के कई अनसुलझे पहलुओं और सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार सेना में अलग से गुर्जर रेजिमेंट गठन करने, एमबीसी आरक्षण रोस्टर अंक को 10 से 15 पदों पर निर्धारित करने, गुर्जर आरक्षण आंदोलन के दौरान समाज के लोगों पर सरकार ने लगाए मुकदमों को जल्द वापस लेने, रीट 2020 के तहत 333 अभ्यर्थियों का भविष्य निर्धारित कर बैकलॉग भरने, सरकार और गुर्जर समाज के बीच 2020 में हुए समझौते के अनुसार 372 रीट अभ्यर्थियों को नियुक्ति, आपराधिक मामलों को हटाने, देवनारायण बोर्ड योजना को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने की मांग की जाएगी।

यह रहे मौजूद
वार्ता में शिवराज गुर्जर, कृष्ण सिंह गुर्जर जैतारण, अमरसिंह कसाणा, ओमप्रकाश, सुभाष यादव, हरीश पायला, फतेहसिंह डोई, संत स्वामी नेकी मौजूद रहे। बच्छराज गुर्जर ने बताया कि रैली में राजस्थान के समस्त जिलों, तहसीलों के साथ अन्य दस राज्यों से गुर्जर समाज के लोग मौजूद रहे। पीले चावल बांटकर लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही समाज के युवाओं, पूर्व सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों सहित अन्य लोगों की कोर कमेटी तैयार की जा रही है।अंत में 24 मई को सिकंदरा में वीर गुर्जर शहीद स्मारक स्थल पर शहीद दिवस श्रद्धांजलि मेले के पोस्टर का विमोचन किया।