
संविदाकर्मियों का वेतन 20 फीसदी बढ़ाने की मांग
सविंदाकर्मियों के वेतन बढ़ोतरी और होस्टलों को लेकर दिया ज्ञापन
जयपुर।
राजस्थान विश्वविद्यालय और संघटक महाविद्यालय में सालों से कार्यरत संविदाकर्मियों के 20 फीसदी वेतन बढ़ोतरी को लेकर छात्र नेता लोकेंद्र रायथुलिया ने विवि में कुलपति प्रो. राजीव जैन को ज्ञापन सौंपा। लोकेंद्र ने कहा कि विवि और संघटक महाविद्यालय में तकरीबन सैकड़ों सविंदाकर्मी कार्यरत हैं, जिनके वेतन में कई सालों से बढ़ोतरी नहीं की गई है। इनका वेतन सात से नौ हजार रुपए तक हैं जिससे इस महंगाई में जीवन यापन करना और परिवार का पालन पोषण मुश्किल हो रहा है। राजस्थान सरकार के आम बजट 2022 में सविंदा कर्मियों की 20 फीसदी वेतन बढ़ोतरी की घोषणा की है जिसको विभिन्न सरकारी विभागों, कार्यालयों और कई विश्वविद्यालयों में लागू किया जा चुका है लेकिन राजस्थान विवि इसे लेकर लापरवाह और उदासीन बना हुआ है।
हॉस्टलों की हालत भी खराब
राजस्थान विवि की ओर से संचालित हॉस्टलों की हालत भी जर्जर हो चुकी है। पिछले दिनों कस्तूरबा होस्टल की छत गिरने से छात्रा की जान जाते जाते बची थी। लोकेन्द्र सिंह ने कुलपति को ज्ञापन देकर चेताया अगर समय पर सविंदा कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी नहीं की गई और हॉस्टलों में मूलभूत सुविधाओं, छत निर्माण, लाइट, पंखे आदि सुविधाओं को दुरुस्त नहीं किया गया तो जल्द ही उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
Published on:
26 Jul 2022 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
