महेश जोशी के टिकिट की मांग को लेकर पीसीसी पर प्रदर्शन। देखें तस्वीरें।
जयपुर की हवा महल की सीट सबसे हॉट टॉपिक बनी हुई है। लोगो में ये भय है की मौजूदा विधायक महेश जोशी का टिकट कट सकता है। इस को ही लेकर बुधवार को महेश जोशी के समर्थको ने पीसीसी पर प्रदर्शन किया। चैनल गेट तक पर चढ़ गए। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।