13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदर्शन- राज्य के बाहर से डिग्री लेकर नौकरी लगे शिक्षकों को नहीं मिल रहे लाभ

राज्य के बाहर से डिग्री लेकर नौकरी लगे शिक्षकों को नहीं मिल रहे लाभशिक्षकों ने किया प्रदर्शन

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Aug 18, 2021

प्रदर्शन- राज्य के बाहर से डिग्री लेकर नौकरी लगे शिक्षकों को नहीं मिल रहे लाभ

प्रदर्शन- राज्य के बाहर से डिग्री लेकर नौकरी लगे शिक्षकों को नहीं मिल रहे लाभ



जयपुर/बीकानेर
राज्य के बाहर की डिग्री होने के कारण वर्ष 2018 में नियुक्त 40 तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थायीकरण आदेश अभी तक नहीं हुए हैं। जबकि इन शिक्षकों का प्रोबेशन काल फरवरी में ही पूरा हो चुका है। स्थायीकरण की मांग को लेकर शिक्षकों ने शिक्षक संघ एलीमेंट्री सैकंडरी टीचर एसोसिएशन रेसटा के बैनर तले बीकानेर के डीईओ एलीमेंट्री ऑफिस में प्रदर्शन किया। संगठन प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद के नेतृत्व में शिक्षकों ने स्थायीकरण आदेश जारी करवाने की मांग को लेकर डीईओ एलीमेंट्री और जिला परिषद सीईओ दोनों को ज्ञापन सौंपा। शिक्षक नेताओं ने बताया कि बीकानेर जिले में लगभग ऐसे 40 तृतीय श्रेणी शिक्षक कार्यरत हैं जिनकी बीएड की डिग्री अन्य राज्य की है। इनकी दो वर्ष की सेवा 13 फरवरी 2021 को पूर्ण हो गई। इनके साथ चयनित व नियुक्त अध्यापकों का स्थायीकरण आदेश हो चुके हैं। 6 माह बाद भी आदेश नहीं हुए हैं जिससे इन्हें स्थायीकरण के बाद होने वाले वित्तीय व अन्य लाभ नहीं मिल रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल में श्याम सुंदर बिश्नोई, नारायण सिंह कड़वासरा, पवन शर्मा, महेंद्र मीना, सुनील पूनिया आदि शामिल थे।