
राजस्थान में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है। बीते 24 घंटों में दो युवकों की डेंगू से मौत हो गई। मृतक अलवर और बारां के रहने वाले थे। वहीं दिवाली और रविवार के अवकाश के बाद अस्पताल की ओपीडी खुली तो मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। ओपीडी में मरीजों की लंबी कतारें नजर आई। इनमें बुखार व जुकाम-खांसी सहित बीपी व शुगर आदि पुरानी बीमारियों के मरीज शामिल हैं।
अलवर शहर निवासी मृतक अतुल कुमार माथुर डेंगू पॉजिटिव थे। उनका जयपुर में इलाज चल रहा था। यहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इससे पहले 14 अक्टूबर को थानागाजी के खेड़ा गांव निवासी एक 14 वर्षीय बालक की डेंगू से मौत हो चुकी है। इसके अलावा स्क्रबटाइफस से भी कोटकासिम निवासी संदीप की 28 सितंबर को उपचार के दौरान मौत हुई थी।
वहीं कोटा एमबीएस अस्पताल में बारां निवासी हरिशंकर की मौत हो गई। परिजन गरीब होने के कारण शव ले जाने का प्रबंध नहीं हुआ। ऐसे में उन्होंने मदद की गुहार लगाई। ऐसे में कोटा की ह्यूमन हेल्पलाइन संस्था ने आर्थिक मदद कर शव एम्बुलेंस से मृतक के गांव भेजा गया।
अलवर जिला अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार इस साल एक जनवरी से 3 नवंबर तक 5,380 मरीजों की जांच में 156 मरीज डेंगू पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, पिछले सात दिनों में 241 मरीजों की जांच में 27 मरीज डेंगू पॉजिटिव मिले हैं। इसी तरह 3,347 मरीजों की जांच में 254 स्क्रब टाइफस पॉजिटिव मिले हैं। जबकि पिछले सात दिन में 147 मरीजों की जांच में 3 मरीज स्क्रब टाइफस पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, 4516 मरीजों की जांच में 18 मरीज मलेरिया पॉजिटिव मिले हैं।
Published on:
04 Nov 2024 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
