जयपुर। गोविन्द गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय (Govind Guru Tribal University) की ओर से रविवार को सेट परीक्षा (SET Exam) का आयोजन किया गया। जयपुर जिले (Jaipur District) में 104 परीक्षा केन्द्र बनाए गए। परीक्षा शुरू होने से पहले शास्त्रीनगर के टैगोर पब्लिक स्कूल केन्द्र पर प्रवेश को लेकर हंगामा हो गया। परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू होनी थी। लेकिन प्रवेश एक घंटे पूर्व तक करना था। ऐसे में करीब 30 से अधिक अभ्यर्थी ऐसे थेए जो 15 मिनट दूरी तक पहुंचे। इस दौरान उन्हें प्रवेश से रोक लिया। गुस्साए अभ्यर्थियों ने परीक्षा केन्द्र पर हंगामा किया। बाद में अभ्यर्थी कलक्ट्रेट पर आयोजित कांग्रेस के धरने में पहुंच गए और कांग्रेस नेताओं को समस्या बताई। यहां से पुलिस अभ्यर्थियों को लेकर परीक्षा केन्द्र पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने परीक्षा केन्द्र जाकर जिला प्रशासन अधिकारियों से बात कीए लेकिन प्रवेश नहीं दिया गया। अब इस संबंध में अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। इधर, जिले में 50 हजार 20 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 41 हजार 324 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। 8 हजार 696 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
कुलपति बोले, व्यवहारिक तौर पर दे सकते प्रवेश
वैसे तो परीक्षा से एक घंटे पूर्व प्रवेश का नियम रखा। लेकिन अगर पांच या 10 मिनट अगर देरी से अभ्यर्थी पहुंचा है तो व्यवहारिक तौर पर प्रवेश दिया जा सकता था। इसका निर्णय परीक्षा केन्द्र अधीक्षक पर ही छोड़ा जाता है।-प्रो आई.वी.त्रिवेदी, कुलपतिए गोविन्द गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय
10 वर्ष बाद परीक्षा का आयोजन हुआ। परीक्षा केन्द्र पर सही सूचना चस्पा नहीं की गई। हम प्रवेश के लिए गेट तलाशते रहे। कई अभ्यर्थी 10 बजकर पांच मिनट पर पहुंचे तो उनको भी प्रवेश नहीं दिया। हमने सरकार से मांग की है कि हमें न्याय मिले। कांता शर्मा, अभ्यर्थी
पेपर से कई छात्र वंचित हो गए। परीक्षा ११ बजे शुरू होनी थी। पर्याप्त समय था कि हमें चेक करके परीक्षा दिलवाई जा सकती थी। स्कूल में हमने प्रवेश मांगा तो धक्का.मुक्की की। हम कोर्ट जाएंगे। नितिन पारीक, अभ्यर्थी