28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पालघर लिंचिंग मामले पर Sachin Pilot ने दी प्रतिक्रिया, घटना की निंदा करते हुए कर डाली ये मांग…

महाराष्ट्र के पालघर जिले ( Palghar Lynching ) में चोर होने के शक में तीन लोगों की भीड़ की ओर से की गई पिटाई और हत्या का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। इधर, राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ( Deputy CM Sachin Pilot ) ने ट्वीट कर इस घटना की कड़ी निंदा की है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Apr 20, 2020

जयपुर
महाराष्ट्र के पालघर जिले ( Palghar Lynching ) में चोर होने के शक में तीन लोगों की भीड़ की ओर से की गई पिटाई और हत्या का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। मामले में महाराष्ट्र सरकार ने उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है। इधर, राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ( Deputy CM Sachin Pilot ) ने ट्वीट कर इस घटना की कड़ी निंदा की है। पायलट ने इस जघन्य अपराध में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की है।

सीएम योगी ने भी किया कठोर कार्रवाई का आग्रह


उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( UP CM Yogi Adityanath ) ने पालघर में जूना अखाड़ा के संतों की हत्या के संबंध में महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ( CM Uddhav Thackeray ) से फोन पर बात की। मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। पालघर में हुई जूना अखाड़ा के संतों व उनके ड्राइवर की हत्या के संबंध में रविवार शाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की और घटना के जिम्मेदार तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आग्रह किया।

' किसी को भी इसमें बक्शा नहीं जाएगा'

हालांकि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने भी दोषियों को सजा दिलाने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि किसी को भी इसमें बक्शा नहीं जाएगा। उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह खबरें भी पढ़ें...

'राजस्थान में मॉडिफाइड लॉक डाउन हुआ लागू', रात 12 बजते ही शुरू हुई टोल वसूली



बिधुड़ी का राशन Video मामला: BJP ने बताया ओछी मानसिकता वाला निंदनीय कृत्य, पूर्व विधायक ने रख दी ये मांग



राजस्थान के 10 जिलों में 19 व्यापारियों के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई, 100 से अधिक अधिकारियों ने की छानबीन

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग