11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गहलोत के बेटे को लेकर डिप्टी CM का बड़ा बयान, बोले- ‘गहलोत का बेटा हो या और कोई…’

राजस्थान में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने मीडिया से बातचीत में प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया है।

2 min read
Google source verification

राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुका है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के नेता लगातार अपनी-अपनी जीत का दावा करने में लगे है। इसी बीच में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने मीडिया से बातचीत में प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का 10 साल का कार्यकाल जिस तरह से रहा उससे साफ है कि बीजेपी अपने लक्ष्य को पूरा करेगी।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने राजस्थान की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान की जनता के साथ धोखा किया है। जिसने सत्ता में आने के लिए झूठे वादे किए। किसानों से कर्ज माफी का वादा करके पूरा नहीं किया। बेरोजगारों के साथ पेपर लीक करके उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। राजस्थान को रेप कैपिटल बना दिया। तुष्टिकरण की राजनीति के चलते कांग्रेस से जनता नाराज हैं।

यह भी पढ़ें : ‘रविंद्र भाटी नौजवान, उन्होंने चुनाव ताकत से लड़ा’ सचिन पायलट ने बताया बाड़मेर में कौन जीत रहा?

सभी सीटों पर कांग्रेस हार रही- बैरवा

उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने सभी 25 सीटों पर जीत की हैट्रिक लगाने का दावा किया। वहीं जब उनसे पूछा गया कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत जालौर सिरोही लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने कहा कि गहलोत का बेटा हो या कोई और प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस हार रही है।

यह भी पढ़ें : पति की लाश सीवर टैंक में पटकी, फिर पूरी रात बॉयफ्रेंड संग सोई पत्नी; मर्डर का ऐसे हुआ खुलासा

भजनलाल सरकार ने जनता के हित में लिए निर्णय

डिप्टी सीएम बैरवा ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार को बने हुए साढ़े तीन महीने हुए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार ने राजस्थान में जिस तरह काम किया है। जनता के हितों के लिए जो निर्णय लिए हैं। उससे साफ है कि जनता ने खुश होकर भारतीय जनता पार्टी को मतदान करके आशीर्वाद दिया है। बीजेपी का 400 पार सीटों पर जीत का लक्ष्य पूरा करने के लिए सभी कार्यकर्ता एक साथ है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan: ‘कोई भी पुलिसकर्मी खाकी वर्दी में रील्स नहीं बनायेगा’, SP ने जारी किया आदेश