जयपुर

डिप्टी जेलर परीक्षा-2024 : 8 से 14 मई तक ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन में संशोधन, जानें पूरी प्रक्रिया

RPSC भर्ती में गलती हुई? ऐसे करें ऑनलाइन सुधार, 13 जुलाई को प्रस्तावित डिप्टी जेलर परीक्षा, जानें अपडेट।

2 min read
May 08, 2025

RPSC Deputy Jailer Exam 2024:: जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने डिप्टी जेलर प्रतियोगी परीक्षा-2024 के लिए आवेदन में संशोधन का सुनहरा मौका दिया है। अभ्यर्थी अब 8 मई से 14 मई 2025 तक अपने आवेदन में ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं। यह संशोधन केवल कुछ विशेष जानकारियों को छोड़कर बाकी सभी विवरणों में किया जा सकेगा।


किन जानकारियों में नहीं होगा संशोधन

आयोग के अनुसार, अभ्यर्थी नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्मतिथि और जेंडर में कोई बदलाव नहीं कर सकेंगे। इनके अतिरिक्त सभी अन्य विवरणों में सुधार की अनुमति दी गई है।


संशोधन शुल्क और प्रक्रिया

  • • अभ्यर्थियों को 500 का शुल्क देना होगा।
  • • संशोधन के लिए आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल पर लॉगिन कर Recruitment Portal के माध्यम से प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
  • • तकनीकी समस्या की स्थिति में अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल या 9352323625 / 7340557555 पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

13 जुलाई को प्रस्तावित है परीक्षा

डिप्टी जेलर परीक्षा का आयोजन 13 जुलाई 2025 को प्रस्तावित है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि केवल उन्हीं संशोधनों को मान्य माना जाएगा जो विज्ञापन की शर्तों के अनुरूप होंगे। ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।


योग्यता नहीं होने पर करें आवेदन विड्रा

जिन अभ्यर्थियों ने वांछित योग्यता या अनुभव के बिना आवेदन कर दिया है, वे 8 से 14 मई के बीच अपना आवेदन ऑनलाइन विड्रा कर सकते हैं। यह विकल्प भी SSO पोर्टल > Recruitment Portal > My Recruitment सेक्शन में Withdraw बटन के रूप में उपलब्ध रहेगा।

यदि कोई अयोग्य अभ्यर्थी आवेदन करता है, तो उसके विरुद्ध IPC की धारा 217 के तहत कार्रवाई हो सकती है और भविष्य की भर्तियों से वंचित किया जा सकता है।


Updated on:
08 May 2025 11:50 am
Published on:
08 May 2025 11:48 am
Also Read
View All

अगली खबर