
जयपुर। राजस्थान में पटवारी बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 की नई तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा अब 17 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी।
इससे पहले यह परीक्षा 11 मई को होनी थी, लेकिन पदों में वृद्धि के चलते बोर्ड ने इसे स्थगित कर दिया था। प्रारंभ में पटवारी के 2020 पदों के लिए आवेदन मंगवाए गए थे। बाद में सरकार ने इन पदों की संख्या बढ़ाकर 3727 कर दी।
बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि पदों में वृद्धि के कारण आवेदन पोर्टल दोबारा खोला जाएगा, ताकि जो उम्मीदवार पहले आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब आवेदन कर सकें। पहले से आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। इस बार बढ़ी हुई सीटों के कारण परीक्षा में ज्यादा प्रतियोगिता की उम्मीद है।
Updated on:
03 May 2025 10:58 am
Published on:
03 May 2025 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
