17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAS Interview : आरएएस भर्ती-2023 के साक्षात्कार का तृतीय चरण 19 से 28 मई तक

RPSC: आयोग सचिव ने बताया कि इस भर्ती के अंतर्गत साक्षात्कार के तृतीय चरण का आयोजन आगामी 19 से 28 मई तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

May 08, 2025

RPSC RAS Interview

RPSC RAS Interview

RPSC Interview Schedule: जयपुर। आरपीएससी ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती-2023 के साक्षात्कार के तृतीय चरण का कार्यक्रम जारी किया है। अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट पर यथा समय अपलोड कर दिए जाएंगे। विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग सचिव ने बताया कि इस भर्ती के अंतर्गत साक्षात्कार के तृतीय चरण का आयोजन आगामी 19 से 28 मई तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा। साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले समस्त अभ्यर्थी ऑनलाइन भरे गए विस्तृत आवेदन-पत्र डाउनलोड कर साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें।


यह भी पढ़ें: चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा को लेकर आए दो बड़े अपडेट, बोर्ड ने सोशल मीडिया अकांउट पर दिए संकेत, फैसला जल्द

साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी स्वयं का नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, नवीनतम स्पष्ट फोटो युक्त मूल पहचान पत्र एवं समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें अन्यथा साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Patwari Exam: पटवारी अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, इंतजार खत्म, घोषित हुई पटवारी परीक्षा की नई तारीख

पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 की नई तिथि घोषित

जयपुर। राजस्थान में पटवारी बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 की नई तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा अब 17 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी।

इससे पहले यह परीक्षा 11 मई को होनी थी, लेकिन पदों में वृद्धि के चलते बोर्ड ने इसे स्थगित कर दिया था। प्रारंभ में पटवारी के 2020 पदों के लिए आवेदन मंगवाए गए थे। बाद में सरकार ने इन पदों की संख्या बढ़ाकर 3727 कर दी।

...........