29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दृष्टिहीनता नहीं बनी बाधा

कर्तव्य की अनूठी मिसाल पेश कर रहा मेघवाल

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

May 02, 2020

दृष्टिहीनता नहीं बनी बाधा

दृष्टिहीनता नहीं बनी बाधा

'पंचायत समिति श्रीनगर कार्यालय में एलडीसी के पद पर कार्यरत एक ऐसा दृष्टिहीन कार्मिक भी है जो कोरोना वैश्विक महामारी में प्रशासन का कंधे से कंधा मिलाकर अनूठी मिसाल पेश करता दिख रहा है। पंचायत समिति श्रीनगर में कार्यरत कार्मिक भेरूलाल मेघवाल की कला कौशलता और कार्य के प्रति बेमिसाल जज्बे को देख कोई यह नहीं कह सकता है कि यह दृष्टिहीन भी है। श्रीनगर विकास अधिकारी शिवदान सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा जब से वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखा तो इस संक्रमित जाल को तोड़ने के लिए लॉकडाउन और धारा 144 लगा दी गई, जिससे इस चक्र को तोड़ा जा सके। उसी दिन से मेघवाल ने बिना पीछे हटे विकास अधिकारी के बताए हुए दिशा निर्देश पर चलकर पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों में जाकर माइक से ग्रामीणों को कोरोना कर प्रति जागरूक करते हुए आस.पास स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दे रहा है। इसके साथ ही हर रोज कार्यालय पहुंचकर कार्मिकों से आइसोलेट व्यक्तियों का डाटा एकत्रित कर सूचना जिला परिषद कार्यालय और एसडीएम कार्यालय में पहुंचाने का कार्य कर रहा है। बता दें कि दृष्टिहीन मेघवाल कंप्यूटर चलाने में भी विशेषज्ञहै। मेघवाल का कहना है कि स्क्रीन रीडर की सहायता से उन्हें कम्प्यूटर पर कार्य करने में कोई समस्या नहीं आती है। इसके साथ ही मेघवाल की एक खूबी यह भी है कि वह हर एक कमरे में बिना किसी मदद के आसानी से कही पहुंच जाते हैं। चाहे उन्हें कार्य के लिए किसी अधिकारी के कक्ष में कार्य के लिए क्यों न जाना हो।