सेठ नहीं दे रहे पैसा, ठेकेदार भी हो गए गायब
जयपुरPublished: Mar 28, 2020 07:17:00 pm
सरकारी घोषणाओं के बावजूद औद्योगिक क्षेत्रों में मजदूरों के हालात खराब


सीतापुरा में श्रमिकों को भोजन वितरित करते सामाजसेवी संगठन के कार्यकर्ता
जयपुर। कोरोना संक्रमण में श्रमिकों के लिए सरकार ने भले ही कई कल्याणकारी कदम उठाने का दावा किया हो, लेकिन जमीन पर अधिकांश मजदूरों को इनका फायदा मिलता नजर नहीं आ रहा। सरकार ने लॉक डाउन के दौरान मजदूरों को सवैतनिक अवकाश देने और नियोक्ता के वेतन काटने पर शिकायत के लिए हैल्प लाइन जैसी सुविधाएं दी थी। लेकिन के इसके बावजूद औद्योगिक क्षेत्रों में देखें तो मजदूरों के हालात खराब है। सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में कई फैक्ट्री मालिकों के श्रमिकों को भुगतान नहीं करने या आंशिक भुगतान के कारण अब उनकी गुजर—बसर मुश्किल हो गई है। ऐसे में मजदूर यहां से उत्तरप्रदेश और बिहार में अपने घरों के लिए निकलने की तैयारी कर रहे हैं।