17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Deva Gurjar की हत्या के मामले में अब हुआ बड़ा खुलासा… इसलिए दी गई थी देवा को खतरनाक मौत…।

इस बीच एसआईटी का गठन भी कर दिया गया है। पुलिस के पास एसआईटी ने भी रावतभाटा में सीन रिक्रियेट किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Deva Gurjar murder

Deva Gurjar murder: देवा गुर्जर को लग चुका था अंदाजा, उसके साथ होने वाली है अनहोनी !

जयपुर
कोटा के देवा गुर्जर हत्याकांड के बाद चित्तौडगढ़ पुलिस ने लगभग सभी खुलासे कर दिए हैं। देवा की हत्या क्यों की गई थी इसका भी खुलासा हुआ है। देवा को मारने वालों में उसके खास दोस्त और नजदीकी लोग शामिल हैं। तेरह लोगों में से अब 9 को पकडा जा चुका है और अन्य की तलाश में गांव, कस्बों से लेकर जंगलों तक छापेमारी की जा रही है। पकडे गए 9 लोगों को 13 अप्रेल तक रिमांड पर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इस बीच एसआईटी का गठन भी कर दिया गया है। पुलिस के पास एसआईटी ने भी रावतभाटा में सीन रिक्रियेट किया है।

देवा को मारना नहीं चाहते थे लेकिन उसने रुपए नहीं दिए.... वह आगे बढ़ रहा था
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि देवा की हत्या उसके विरोधी गुट और उसके दोस्तों ने ही मिलकर की है। उनसे पूछताछ में सामने आया कि देवा ठेके पर लेबर उपलब्ध कराने का काम करता था। रावतभाटा में भी उसने बड़ी संख्या में लेबर लगा रखी थी। उसके कुछ दोस्त उससे कुछ समय से रुपए मांग रहे थे। करीब पांच से सात लाख रुपए देवा से उसके दोस्त मांग रहे थे। लेकिन देवा ने रुपए नहीं दिए थे।

500 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज
देवा की हत्या के बाद जब कोटा में एमबीएस अस्पताल के बाहर बवाल हुआ और आगजनी हुई तो उसके बाद पुलिस ने कई केस दर्ज किए हैं। पांच सौ से भी ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर अब वीडियो और अन्य माध्यमों से उनकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि इनमें से अधिकतर अन्य शहरों के निवासी थे। जो सोशल मीडिया पर वारयल हुए मैसेज के बाद कोटा पहुंचे थे।