19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार लगाएगी पीताम्बरी पताका, मंत्री बोली, बीजेपी राजनीति करती है, हम करते भक्ति नीति व शक्ति नीति

Devasthan Minister Shankutla Rawat: कांग्रेस सरकार अब मंदिरों पर पीताम्बरी पताकाएं लगाएगी। इसकी शुरुआत गुरु पुष्य नक्षत्र पर 25 मई को देवस्थान मंत्री शंकुतला रावत कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
सरकार लगाएगी पीताम्बरी पताका, मंत्री बोली, बीजेपी राजनीति करती है, हम करते भक्ति नीति व शक्ति नीति

सरकार लगाएगी पीताम्बरी पताका, मंत्री बोली, बीजेपी राजनीति करती है, हम करते भक्ति नीति व शक्ति नीति

जयपुर। कांग्रेस सरकार अब मंदिरों पर पीताम्बरी पताकाएं लगाएगी। इसकी शुरुआत गुरु पुष्य नक्षत्र पर 25 मई को देवस्थान मंत्री शंकुतला रावत कर रही है। इस दिन प्रदेश के देवस्थान विभाग के 593 मंदिरों पर पीताम्बरी पताकाएं लगाई जाएगी।

चुनावी साल में मंदिरों पर पीताम्बरी पताकाएं लगाने के सवाल पर देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार अच्छा काम कर रही है। रामनवमी पर मंदिरों में रामकथा करवाई, हनुमान जन्मोत्सव पर सुंदरकांड पाठ करवाए। भागवत कथा करवाई। मंदिरों में देवदर्शन पदयात्रा निकाली जा रही है। बीजेपी बीजेपी राजनीति करती करती है, हम भक्ति नीति, शक्ति नीति व देवीय शक्ति नीति पर काम कर रहे हैं। उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, वे धार्मिक मुद्दे को लेकर चलते है। कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही ईश्वर को मानती है और मानती रहेगी। तिथियों के योग—संयोग पर हम शुरू से धार्मिक आयोजन करते आ रहे है।

ओम शक्ति को दर्शाता— रावत
देवस्थान मंत्री रावत ने कहा कि गुरु पुष्य नक्षत्र शुभ संयोग है। पीला रंग देवगुरु बृहस्पति का प्रतीक है, गुरु को दर्शाता है, ओम शक्ति को दर्शाता है। अमृतसिद्धि योग व रवि योग में यह पताका लगाई जा रही है, जो राजस्थान में समृद्धि लेकर आएंगी।

यह भी पढ़ें: एक साल बाद हो रही साधारण सभा, कांग्रेस के साथ 'अपनों' के भी निशाने पर रहेगी मेयर

मंत्री कल्किजी मंदिर पर लगाएगी पीताम्बरी पताका
मंत्री शकुंतला रावत जयपुर के कल्किजी मंदिर पर गुरुवार सुबह 7 बजे पीताम्बरी ध्वज लगाकर पीताम्बरी पताकाएं लगाने की शुरुआत करेगी। मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी राजकीय मंदिरों पर सुबह 7 बजे फहराये जाएंगे, उसी के साथ ओम का उच्चारण भी किया जाएगा। प्रदेशवासियों की सुख शांति, समृद्धि की कामना की जाएगी।