वेल्यूएशन रिपोर्ट में बताई कई संपत्तियों का हाल ही 19 नवंबर को हुई रजिस्ट्रियों में कोई हवाला नहीं दिया गया। इनमें मुख्य पैलेस की इमारत, फूलबाग एरिया, पैलेस से सटी इमारत, प्रवेशद्वार की ओर गणेशपोल के पास की इमारत, मुख्य प्रवेशद्वार के पास अन्य इमारत, मुख्य पैलेस के पीछे की इमारत, नजरबाग के पास की इमारत (बी, सी एण्ड डी ब्लॉक) आदि शामिल हैं।