
कनक दंडवत करते लक्ष्मी-जगदीश महाराज मेले में पहुंचे श्रद्धालु
जयपुर| गोनेर धार्मिक नगरी स्थित श्री लक्ष्मी-जगदीश मंदिर (Shri Laxmi-Jagdish Temple at Goner) में बुधवार को फाल्गुन मास का मेला भरा। जगदीश महाराज के जयकारे के बीच कोई श्रद्धालु कनक दंडवत लगाते हुए तो कोई नंगे पांव पैदल चलकर जगदीश मंदिर पहुंचे। मंदिर के आस-पास के गांवों सहित अन्य जगहों से पैदल यात्राएं पहुंची। फाल्गुन मास के मेले में दूर-दराज के अंचलों से आए श्रद्धालुओं ने जगदीश धणी के दर्शन कर जयकारों के साथ प्रसाद चढ़ाया।
सुबह मंगला आरती से ही जगदीश महाराज के जयकारे लगने का सिलसिला शुरू हो गया। दूर-दराज के गांवों से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कनक दंडवत करते हुए जगदीश धणी के द्वार पहुंचे। श्रद्धालु जगदीश महाराज के जयकारे के साथ मन्नते मांगते हुए नजर आए। श्रद्धालु धार्मिक नगरी में जगह-जगह दाल, बाटी, चूरमा की गोठ करते हुए भी नजर आए। मेले में एक दिन पहले से ही पदयात्राओं का पंहुचना शुरू हो गया था। पदयात्राओं में श्रद्धालु नाचते-गाते जगदीश महाराज के जयकारे लगाते हुए चले। कई श्रद्धालुओं ने मनोकामना पूरी होने पर जगदीश महाराज के मंदिर पर ध्वजाएं भी बांधी। मेले में दौसा, सवाई माधोपुर, रामगढ़, लालसोट, बस्सी, कोटखावदा, चाकसू सहित स्थानों से ग्रामीण मंगलवार से ही ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर मेले में आना शुरू हो गए थे।
Published on:
11 Mar 2020 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
