
खाटूश्यामजी जा रहे श्रद्धालुओं की पलटी कार, दो जनों की मौत
जयपुर। दौसा जिले में शनिवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। खाटूश्यामजी जा रहे श्रद्धालुओं की हाइवे पर कार पलट गई। जिसमें कार सवार 6 जने घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दो जनों को मृत घोषित कर दिया। अन्य चार घायलों में से दो जनों को गंभीरवस्था में जयपुर रैफर कर दिया।
पुलिस के अनुसार मामला शनिवार देर रात का है। कालाखों के पास हाइवे पर यह हादसा हुआ। जहां इटावा से खाटूश्यामजी जा रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर कार पलट गई। जिसमें घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने भगवती पत्नी ओमप्रकाश निवासी इटावा उम्र 60 वर्ष व राधा पुत्र ओम प्रकाश उम्र 18 साल निवासी इटावा को मृत घोषित कर दिया। वैभव अग्रवाल, वैष्णवी का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। दो लोगों की गम्भीर हालत देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद किया जयपुर रैफर किया। मृतकों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
Published on:
23 Jul 2023 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
