
श्याम बाबा के दर्शन को उमडे़ भक्त, एक दिन में पांच लाख श्रद्धालुओं ने लगाई ढोक
जयपुर। सीकर जिले के खाटूश्यामजी में फाल्गुनी लक्खी मेला (Khatushyamji Falguni Lakhi Mela 2023) 22 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक चलेगा। मंदिर खुलने से लेकर अब तक लखदातारी श्याम अपने भक्तों को दिन-रात अनवरत दर्शन दे रहे हैं। रविवार के दिन तो खाटू नगरी में मिनी मेला लग गया। देशभर से आए भक्तों में कोई रींगस से पैदल चलकर तो कोई पेटपलायन आकर अपनी मनोकामना हारे के सहारे के दरबार में करता नजर आ रहा था। इस दिन 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दरबार में शीश नवाकर परिवार में सुख समृद्धि की कामना की।
मेले से पहले गड़बड़ाई सफाई व्यवस्था
श्याम बाबा की पवित्र धार्मिक नगरी में मेले से पहले ही सफाई व्यवस्था गड़बड़ाने लगी है। कस्बे के बाजार सहित मार्गो पर गंदगी के ढेर लगे हुए है। जिसके चलते भक्तों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पालिका प्रशासन ने अभी से इस व्यवस्था पर गंभीर नहीं हुई तो मेले में यह खाटू की जनता और भक्तों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है।
नई दर्शन व्यवस्था के चलते भक्तों को बाबा के सुगम दर्शन हो रहे है। कोरोनाकाल के बाद से कलयुग के राजा खाटू नरेश के दरबार में भक्तों की अपार भीड़ होने लग गई हैं।
बढती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भक्तों को तोरण द्वार से अस्पताल चौराहा, खातियों का मोहल्ला, शनि मंदिर, केरपुरा तिराहा, लामियां तिराहा, कुमावत कृषि फार्म से मंदिर मुख्य प्रवेश द्वार से होते हुए मंदिर तक लाया गया। मेला मजिस्ट्रेट व दांतारामगढ़ एसडीएम प्रतिभा वर्मा और तहसीलदार विपुल चौधरी मुस्तैद नजर आए।
Published on:
20 Feb 2023 01:00 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
