जयपुर। बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने आज स्टेच्यू सर्किल पर स्थित एक हवेली में श्री शिव महापुराण कथा समिति की ओर से महारुद्राभिषेक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पूनियां ने इस मौके पर भगवान भोलेनाथ की भक्ति करते हुए महारुद्राभिषेक भी किया। इस कार्यक्रम में 251 जोड़ों ने भी सामूहिक महारुद्राभिषेक किया।
यह भी पढ़े : राजस्थान बीजेपी मिशन 2023: सत्ता के लिए अब ‘‘100 की-वोटर एट वन बूथ‘‘ का प्लान