12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DG-IG Conference: जयपुर में डीजी आईजी कांफ्रेस, वीआईपी का हो रहा कोविड टेस्ट

DG-IG Conference: राजधानी जयपुर में आज से डीजी आईजी कांफ्रेंस होने जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
DG-IG Conference

जयपुर में डीजी आईजी कांफ्रेस, वीआईपी का हो रहा कोविड टेस्ट

DG-IG Conference: राजधानी जयपुर में आज से डीजी आईजी कांफ्रेंस होने जा रही है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व अन्य भाग लेंगे। यह कांफ्रेंस उस समय हो रही है, जिस समय राजस्थान में कोरोना को लेकर अलर्ट है। ऐसे में चिकित्सा विभाग की ओर से इस कांफ्रेंस को लेकर सभी वीआईपी को लिस्टेड किया गया है। उनके घरों में मेडिकल टीमें भेजी जा रही है कांफ्रेंस से जुड़े सभी लोगों की कोरोना जांच की जा रही है।

जयपुर प्रथम सीएमएचओ डॉ विजय सिंह फौजदार ने बताया कि करीब 50 वीआईपी की पहली लिस्ट है। जिनके घरों पर मेडिकल टीमें भेजी गई है या भेजी जा रही है। इनकी आरटीपीसीआर जांच की गई है। अब तक कोई केस पॉजिटिव नहीं मिला है। फौजदार ने बताया कि 6 मेडिकल टीमें बनाई गई है। चार टीमें वीआईपी के घरों पर कोविड टेस्ट कर रही है। एक टीम राजभवन में है, एक टीम राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में है। जहां जाने वाले उन लोगों की तत्काल कोविड जांच की जाएगी। जिनकी कोविड टेस्टिंग नहीं हुई है। इसके अलावा एसएमएस में भी कोविड टेस्टिंग हो रहीं है। 6 घंटे में कोरोना की जांच रिपोर्ट आ रहीं है।

बता दें कि राजस्थान में अभी 38 कोरोना पॉजिटिव केस है। इनमें सबसे ज्यादा कोरोना के मामले जयपुर में है। जयपुर में कोरोना के 24 पॉजिटिव केस है।