21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी-शाह का विमान दिल्ली पहुंचा, इसके बाद पुलिस ने ली राहत की सांस

DG-IG Conference In Jaipur: झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआइसी) में तीन दिन तक आयोजित डीजी-आइजी कॉन्फ्रेंस का रविवार को समापन हुआ। आरआइसी से शाम करीब 4.25 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे।

2 min read
Google source verification
pm_modi_jaipur_visit.jpg

DG-IG Conference In Jaipur: झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआइसी) में तीन दिन तक आयोजित डीजी-आइजी कॉन्फ्रेंस का रविवार को समापन हुआ। आरआइसी से शाम करीब 4.25 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे। प्रधानमंत्री के आरआइसी से निकलने के करीब आधा घंटे बाद केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे। दोनों वीवीआइपी के प्लेन दिल्ली पहुंच गए, तब तक आरआइसी, सिविल लाइंस स्थित राजभवन और सहकार मार्ग स्थित बिजली विभाग के गेस्ट हाउस पर उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिस बल व अधिकारियों को तैनात रखा गया।

प्लेन के दिल्ली पहुंचने के बाद यहां से जाप्ता हटाया गया। उसके बाद ही कॉन्फ्रेंस के दौरान वीवीआइपी व वीआइपी की सुरक्षा के साथ शहर में आमजन की सुरक्षा में तैनात पुलिस बल व अधिकारियों ने राहत की सांस ली। शुक्रवार को कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन हुआ था और जयपुर पुलिस ने गुरुवार से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे। जिम्मेदार पुलिस अधिकारी तीन दिन तक 20-20 घंटे तक लगातार ड्यूटी देते रहे। शहर में 4000 पुलिसकर्मी तीन दिन तक सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए थे।

चार स्थानों पर किए विशेष इंतजाम
पुलिस ने जयपुर के प्रवेश मार्गों के साथ प्रमुख स्थलों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी। वहीं डीजी-आइजी कॉन्फ्रेंस के दौरान आरआइसी की किले जैसी सुरक्षा की गई थी। प्रधानमंत्री मोदी के राजभवन में ठहरने के दौरान वहां की सुरक्षा भी सख्त की गई। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सहकार मार्ग स्थित बिजली विभाग के गेस्ट हाउस में ठहरने के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। इसके अलावा अन्य राज्यों से आए डीजी व अन्य सुरक्षा एजेन्सियों के अधिकारी विधायकों के लिए बने नए फ्लैट्स में ठहरे हुए थे। यहां भी सुरक्षा की गई थी। वीवीआइपी मूवमेंट के दौरान पूरे मार्ग पर सुरक्षाकर्मी नजर रखे हुए थे।

पुलिस अधिकारियों ने रविवार को भी किया योग
विधायक आवास के फ्लैट्स में ठहरने वाले बाहरी राज्यों के पुलिस अफसरों ने रविवार सुबह उठकर योग किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी व केन्द्रीय मंत्री शाह के आरआइसी पहुंचने से पहले कॉन्फ्रेंस के समापन सत्र में शामिल होने वहां पहुंच गए। प्रधानमंत्री भी आरआइसी में सुबह 8:25 बजे पहुंच गए थे। बाहरी राज्यों के कई पुलिस अधिकारी रविवार शाम फ्लाइट होने पर एयरपोर्ट चले गए। वहीं कुछ अधिकारी सोमवार सुबह फ्लाइट से जाएंगे। सड़क मार्ग से जाने वाले अधिकारी भी सोमवार सुबह निकलेंगे।

रविवार को दोहरी जिम्मेदारी
कमिश्नरेट पुलिस रविवार को दोहरे मोर्चे पर डटी रही। एक ओर तो प्रधानमंत्री, केन्द्रीय गृह मंत्री व अन्य पुलिस अधिकारियों के जयपुर से जाने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई। वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक गिरोह पर नजर रखने के साथ डमी अभ्यर्थियों को पकड़ने के लिए भी पुलिसकर्मी मुस्तैद दिखे।

यह भी पढ़ें : सीएम भजनलाल ने सभी मंत्रियों को दिए ये निर्देश, आपके बहुत काम की है खबर

दस समितियां बनाई थीं
पुलिस मुख्यालय व जयपुर कमिश्नरेट की संयुक्त रूप से डीजी-आइजी कॉन्फ्रेंस की सफलता के लिए 10 समितियों का गठन किया गया था। प्रत्येक समिति को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई थी।

इन अधिकारियों को दी जिम्मेदारी
पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के अलावा कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के नेतृत्व में एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश, कुंवर राष्ट्रदीप, कैलाश बिश्नोई, डीसीपी राशि डूडी डोगरा, संजीव नैन, योगेश गोयल, ज्ञानचंद यादव, लक्ष्मणदास सहित अन्य पुलिस अधिकारी