
जयपुर
74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी उमेश मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण करने के बाद डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय में मौजूद तमाम पुलिस कर्मियों और पुलिस के आला अधिकारियों से मिलकर उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने सफाई कर्मचारियों को मिठाई वितरित कर उनके किए जाने वाले कार्यों की सराहना की। साथ ही तमाम प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी।
डीजीपी ने आह्वान करते हुए कहा कि राजस्थान का प्रत्येक पुलिसकर्मी प्रदेश में भय मुक्त माहौल बनाने के लिए और पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए ईमानदारी के साथ काम करे। डीजीपी ने कहा कि हम जिस स्वतंत्र माहौल में जी रहे हैं और हमारा जो संविधान है। उसका सम्मान करना और उसको संजोकर रखना प्रत्येक नागरिक का अहम कर्तव्य है। वहीं सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किए गए पुलिसकर्मियों और अन्य कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी हौसला अफजाई भी की।
आनंद श्रीवास्तव ने किया पुलिस कमिश्नरेट में ध्वजारोहण
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण करने के बाद आनंद श्रीवास्तव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद आनंद श्रीवास्तव ने पुलिस कमिश्नरेट में मौजूद पुलिस के तमाम आला अधिकारियों से मिलकर उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही पुलिस कमिश्नरेट में मौजूद पुलिस कर्मियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए मिठाई वितरित की। कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि जनता का सहयोग से अपराध को काफी हद तक काबू किया जा सकता है। पुलिस को इस विषय पर भी काम करने की जरुरत है।
Published on:
26 Jan 2023 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
