जयपुर
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कराटे प्रतियोगिताओं में ४० से अधिक मेडल जीत चुके धनंजय त्यागी अगले साल दिल्ली में होने वाले नेशनल गेम्स में कराटे प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। धनंजय इन दिनों इसी की तैयारी में जुटे हुए हैं। उनका मानना है कि जो भी सफलता उन्हें अब तक हासिल हुई है उसकी पीछे उनकी कड़ी मेहनत तो है ही साथ ही परिवार का सहयोग भी रहा है। धनंजय का मानना है कि आपको तब तक कोई नहीं हरा सकता जब तक कि आप खुद हार न मान लें। पत्रिका के साथ हुई खास मुलाकात में उन्हें अपने जीवन से जुड़े अनुभव साझा किए।