
जयपुर। लाल डायरी प्रकरण से इन दिनों राजस्थान की प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। आरोप-प्रत्यारोप के बीच अब आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ का भी बयान सामने आया है, जिसमें धर्मेंद्र राठौड़ ने स्वीकारा है कि साल 2020 में सियासी संकट के दौरान मध्य प्रदेश की तर्ज पर जब राजस्थान की सरकार गिराने का प्रयास किया गया था, इसी साजिश के तहत केंद्रीय एजेंसियों ने कांग्रेस नेताओं के तमाम प्रतिष्ठानों और मुख्यमंत्री के भाई के घर पर छापा डाला था। मुझे याद है कि उस घटनाक्रम के दौरान राजेंद्र गुढ़ा मेरे घर आए थे लेकिन उन्होंने कभी भी मुझसे लाल डायरी को लेकर चर्चा नहीं की।
मैं गांधी डायरी का प्रयोग करता हूं
धर्मेंद्र राठौड़ ने अपने बयान में कहा कि मैं संभवतः हमेशा गांधी डायरी का प्रयोग करता हूं और अपनी दिनचर्या इसमें लिखता हूं, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के लोग मेरे घर से तीन डायरियां लेकर गए थे जिनमें ऐसी गांधी डायरिया थीं, यह इनकम टैक्स के रिकॉर्ड में भी दर्ज है।
भाजपा ने गुढ़ा को मोहरा बनाया
राठौड़ ने कहा कि संसद से लेकर विधानसभा में मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा होनी थी, इसमुद्दे को डाइवर्ट करने के लिए भाजपा ने राजेंद्र गुढ़ा को मुद्दा बनाकर हाई वोल्टेज ड्रामा रचा है। प्रधानमंत्री मोदी का राजस्थान दौरे से मैच 3 दिन पहले गुढ़ा और बीजेपी के नेताओं के जो बयान विधानसभा के अंदर और बाहर आए हैं वो भी साजिश का हिस्सा हैं। हालांकि वो इसमें सफल नहीं हुए। राठौड़ ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कुछ दिन पूर्व ही गुढ़ा को बिन पेंदी का लोटा कहा था और अब उनकी तारीफ कर रहे हैं।
Published on:
26 Jul 2023 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
