
जयपुर। एक ओर जहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सामाजिक सदभाव, और भाईचारे के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं तो वहीं कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के करीबी और राजस्थान बीज निगम के चेयरमैन धीरज गुर्जर की ओर से निकाली जाने वाली 'गौ संकट निवारण' पदयात्रा चर्चा का विषय बन गई है।
चर्चा इस बात की है कि बीज निगम के चेयरमैन और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जरकी ओर से भीलवाड़ा जिले में निकाली जाने वाली को गौ संकट निवारण पदयात्रा गायों को लंपी रोग से मुक्ति दिलाने के लिए है, जबकि राज्य की गहलोत सरकार गोवंश को लंपी रोग से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। ऐसे में कांग्रेस नेता की ओर से निकाली जाने वाली पदयात्रा सियासी गलियारों में चर्चा का विषय है।
संकट मोचन बालाजी से कोटड़ी चारभुजा नाथ तक निकाली जाएगी पदयात्रा
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और बीज निगम के चेयरमैन गुर्जर की ओर से 14 और 15 अक्टूबर को पदयात्रा निकाली जाएगी। यह पदयात्रा भीलवाड़ा के संकट मोचन बालाजी मंदिर से कोटड़ी चारभुजा नाथ मंदिर तक निकाली जाएगी, जिसमें हजारों लोगों के पदयात्रा में शामिल होने का दावा किया गया है।
ईश्वर के अलावा कोई नहीं उबार सकता
दिलचस्प बात तो यह है कि बीज निगम के चेयरमैन धीरज गुर्जर की ओर से यात्रा निकालने को लेकर जो पत्र जारी किया गया है उसमें यह साफ कहा गया है कि गौमाता को इस संकट से ईश्वर के सिवाए कोई और नहीं उबार सकता, इसलिए गौमाता को इस लंपी नामक महामारी से छुटकारा दिलाने, इसके फैलाव को रोकने के संकल्प के साथ पदयात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है।
पत्र के मुताबिक 14 अक्टूबर को हजारों लोगों के साथ भीलवाड़ा संकट मोचन हनुमान मंदिर से पदयात्रा रवाना होगी और 15 अक्टूबर को कोटड़ी चारभुजा नाथ धाम में जाकर संपन्न होगी जहां पर छप्पन भोग, लापसी भोग के साथ संकट से निजात दिलाने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की जाएगी।
प्रियंका का करीबी माना जाता है धीरज गुर्जर को
राजस्थान बीज निगम के चेयरमैन और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर को प्रियंका गांधी का बेहद करीबी माना जाता है। धीरज गुर्जर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रियंका के सहायक के तौर पर काम कर चुके हैं, कांग्रेस के कार्यक्रमों में भी धीरज गुर्जर को प्रियंका गांधी के इर्द-गिर्द ही देखा जाता रहा है।
भीलवाड़ा के जहाजपुर से रह चुके हैं विधायक
धीरज गुर्जर 2013 से 2018 तक कांग्रेस के टिकट पर भीलवाड़ा जहाजपुर से विधायक रह चुके हैं। हालांकि 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, इससे पहले धीरज गुर्जर राजस्थान एनएसयूआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
वीडियो देखेंः- भारत जोड़ो यात्रा का सफर हुआ शुरू,देखें यात्रा शुरू होने पर गहलोत ने क्या कहा
Updated on:
06 Oct 2022 11:52 am
Published on:
06 Oct 2022 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
