
अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह ने बताया कि नीति आयोग की ओर से जारी नवीनतम रैंकिंग के अनुसार स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र के सुधारों के पैरामीटर्स में धौलपुर जिले ने देशभर में प्रथम स्थान अर्जित किया है। उन्होंने बताया कि नीति आयोग ने 6 नवंबर को देश के 112 जिलों की रैंकिंग जारी की इनमें प्रदेश के तीन जिलों ने टॉप-10 में जगह बनाई है।
अगस्त और सितंबर की डेल्टा रैंकिंग
सिंह ने बताया कि अगस्त और सितंबर माह की डेल्टा रैंकिंग में राज्य के 5 जिले सूचीबद्ध हुए, जिनमें धौलपुर पहले स्थान, बारां चौथे स्थान और सिरोही जिले ने छठे स्थान पर कब्जा जमाकर देश भर में ख्याति पाई। प्रदेश के दो अन्य जिले करौली 33वें और जैसलमेर 35वें स्थान पर रहे।
49 तरह के पैमानों पर देखा प्रदर्शन
नीति आयोग की ओर से 'एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स' प्रोग्राम के तहत देश के सभी राज्यों के जिलों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में होने वाले सुधारों के आधार पर 49 तरह के अलग-अलग पैमानों और प्रदर्शन के आधार पर रैकिंग जारी की जाती है। इसके तहत केंद्र की योजनाओं का स्थानीय स्तर पर बेहतर क्रियान्यवन से लेकर सभी तरह की प्रगति को शामिल किया जाता है।
निशुल्क दवा योजना ने भी बढ़ाया मान
गौरतलब है कि इससे पहले भी चिकित्सा मंत्री के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से निशुल्क दवा योजना के तहत 16 बड़े राज्यों की रैंकिंग में राजस्थान को देश में प्रथम स्थान प्राप्त होने का गौरव मिल चुका है।
Published on:
07 Nov 2019 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
