जयपुर।
जयपुर के हरमाड़ा के राजावास में हिंदुस्तान पेट्रोलियम की पाइप लाइन से तेल चुराने वाला गिरोह ( Diesel Petrol Theft in Rajasthan ) तकनीक का जानकार है। पुलिस ने जब गिरफ्तार किए गए आरोपियों ( oil theft Gang ) से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि जयपुर में बलजीत और सरदार नामक दो व्यक्तियों के लिए यह काम करते थे। इनका काम चोरी का तेल भरने के बाद अन्य सुरक्षित स्थान पर उसे पहुंचाकर वाहन को अन्य चालक के सुपुर्द कर देना था। एक चक्कर के बदले उन्हें दोगुनी राशि और 1000 रुपए तक इनाम मिलता था। रोजाना 5-6 पिकअप Diesel भेजा जाता था। प्राय: रात को वाहन को ले जाया करते थे। बलजीत और सरदार के पकड़े जाने के बाद आगे की कड़ी खुलेगी। मोबाइल बंद कर आरोपी भाग गए हैं। मामले में सबसे पहले चौमूं में दिनेश मीणा को पकड़ा गया, जो पिकअप मालिक भी है। उसने बताया कि चोरी का डीजल रींगस स्थित एक पेट्रोल पंप पर बेचकर आया है। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ। मुरलीपुरा, चौमूं और हरमाड़ा थानाधिकारियों की टीम मामले की पड़ताल कर रही है। जिन तीनों मकानों में तेल चोरी किया गया, उसके भूखंडों के मालिकों की जानकारी सोसायटी से मांगी गई है।
– तीन में से एक जगह बना रखा था कन्ट्रोल सेंटर, लगा रखा था प्रेशर रेग्यूलेटर
– दूसरों के भूखंडों के नीचे से सुरंग बनाकर 2 मकानों में ले गए पाइप लाइन
– एक जगह टैंकर और दूसरी जगह ड्रमों में भरा जाता था तेल, पांच गिरफ्तार
– पड़ोसियों को बताया था, हम तो तेजाब का काम करते हैं
पूरी खबर यहां जानें :- सुरंग बनाकर तेल चुराने वाले गिरोह ने खोले ऐसे राज, पुलिस भी रह गई सन्न