scriptडीजल के दामों में कमी, बढ़ गए गैस सिलेंडर के दाम | Diesel Price reduced again, Gas Prices Hiked | Patrika News

डीजल के दामों में कमी, बढ़ गए गैस सिलेंडर के दाम

locationजयपुरPublished: Oct 01, 2020 09:08:23 am

Submitted by:

Swatantra Jain

जयपुर। क्रूड ऑयल के भावों में मामूली उतार-चढ़ाव के बीच अक्टूबर माह की शुरुआत डीजल के भावों में कमी के साथ हुई है, जबकि घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और ये अब भी 598 रुपए प्रति सिलंडेर पर बने हुए हैं। पर कमर्शियल सिलेंडर के दामों बदलाव कर दिया गया है और प्रति सिलेंडर कमर्शिलयल सिलिंडरों के दामों में 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। कमर्शियल सिलेंडर के दाम प्रति सिलेंडर 1152 रुपए से बढ़ाकर 1177 रुपए कर दी गई है।

petrol and diesel price: पेट्रोल 18 पैसे और डीजल 24 पैसे सस्ता

petrol and diesel price: पेट्रोल 18 पैसे और डीजल 24 पैसे सस्ता


जयपुर। क्रूड ऑयल के भावों में मामूली उतार-चढ़ाव के बीच अक्टूबर माह की शुरुआत डीजल के भावों में कमी के साथ हुई है, जबकि घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और ये अब भी 598 रुपए प्रति सिलंडेर पर बने हुए हैं। पर कमर्शियल सिलेंडर के दामों बदलाव कर दिया गया है और प्रति सिलेंडर कमर्शिलयल सिलिंडरों के दामों में 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। कमर्शियल सिलेंडर के दाम प्रति सिलेंडर 1152 रुपए से बढ़ाकर 1177 रुपए कर दी गई है।
पहली अक्टूबर को एक बार फिर सरकारी तेल कंपनियों की ओर से मात्र डीजल के भावों में कमी की गई है और पेट्रोल के भाव अपरिवर्तित हैं। आज 1 अक्टूबर को जयुपर में डीजल के भाव 79 रुपए 33 पैसे प्रति लीटर रहे और पेट्रोल के भाव 88 रुपए 21 पैसे प्रति लीटर पर स्थिर बने हुए हैं। इसके पूर्व 29 सितंबर को डीजल के भाव 79 रुपए 44 पैसे प्रति लीटर रहे और पेट्रोल के भाव 88 रुपए 21 पैसे प्रति लीटर थे। इस तरह , डीजल की कीमत में पूरे देश में करीब 9 से 11 पैसे की कमी की गई है। बात करें, जयपुर की
तो, जयपुर में 1 अक्टूबर को डीजल के भावों में 11 पैसे की कमी आई है और पेट्रोल के भाव अपरिवर्तित हैं। भावों में ये कमी क्रूड ऑयल के दामों में मामूली उतार-चढ़ाव के रुख के बीच आई है।
29 दिनों में बढ़े नहीं सिर्फ घटे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

बता दें पिछले 29 दिनों में डीजल के भावों में लगातार कमी की गई है। इन 29 दिनों के भीतर 19 बार भावों में कटौती हुई है। 19 बार में डीजल के भावों में जयपुर में कुल 3
रुपए 29 पैसे की कमी आई है। जबकि पेट्रोल के भाव इन 29 दिनों में अब तक सात बार कम हुए हैं और इसके भावों में एक रुपए 8 पैसे की कमी आई है।
आई है।
एक डॉलर से कम रह गया ब्रेंट क्रूड ऑयल और डब्ल्यूटीआई के बीच अंतर

बात करें क्रूड ऑयल की तो, क्रूड ऑयल के भावों में आज कमोबेश नरमी का रुख है। ब्रेंट क्रूड सुबह सात बजे 40.95 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहे थे। जबकि अमरीकी क्रूड ऑयल डब्ल्यूटीआई के भाव भी 40.17 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहे हैं। दोनों क्रूड ऑयल के भावों के बीच ये अंतर रिकॉर्ड स्तर तक कम हो गया है। सामान्यत: ये अंतर करीब दो से तीन डॉलर प्रति बैरल का रहा करता था लेकिन अब ये अंतर एक डॉलर से भी कम और मात्र 0.78 डॉलर रह गया है। इन दोनों कच्चे तेलों के दामों में ये घटता हुआ अंतर क्रूड ऑयल के बाजार में बड़ी उथल-पुथल का संकेत दे रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो