20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्राचार्य और डाइट कर सकेंगे 8 वीं बोर्ड के प्रमाण पत्रों में संशोधन

प्रदेश में 8 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम तो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जारी करेगा लेकिन अंकतालिका में किसी भी प्रकार की गलती होने पर संशोधन करने का अधिकार जिला डाइट और प्राचार्य के हाथ में होगा। जिससे अंकतालिका में किसी भी प्रकार की गलती होने पर विद्यार्थियों को बोर्ड कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे। 

2 min read
Google source verification

image

Jitendra Kumar Pradhan

Nov 03, 2015



प्रदेश में 8 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम तो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जारी करेगा लेकिन अंकतालिका में किसी भी प्रकार की गलती होने पर संशोधन करने का अधिकार जिला डाइट और प्राचार्य के हाथ में होगा। जिससे अंकतालिका में किसी भी प्रकार की गलती होने पर विद्यार्थियों को बोर्ड कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे।

8 वीं प्रमाण पत्र परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी प्रमाण पत्र गलत होने पर डाइट और प्राचार्य से सही करवा सकेंगे। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय राजस्थान ने अंकतालिकाओं के संशोधन के लिए प्राचार्य डाइट को अधिकृत किया है।

laxmangarh news


इसके लिए बोर्ड प्रत्येक जिले की विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार 10 फीसदी प्रमाण पत्र रिक्त भिजवाएंगे जिनमें संशोधन कर नई अंकतालिका जारी की जा सके। प्रमाण पत्र जारी होने के बाद 15 दिवस के अंदर संशोधन हो सकेंगे।

ajmer board

परिणाम जारी होने के बाद 20 दिन में आएंगे प्रमाण पत्र
आठवीं बोर्ड की परीक्षा देने के बाद परीक्षार्थियों को परिणाम के लिए भी ज्यादा दिन का इंतजार नहीं करना होगा। परीक्षा होने के बाद परीक्षार्थियों का रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा बोर्ड घोषित करेगा। कक्षा 8 में वैकल्पिक बोर्ड परीक्षा की जगह शुरू किया गया अनिवार्य बोर्ड प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा 2016 के नाम से होगी। परीक्षा परिणाम ऑनलाइन घोषित होगा।

जिसके बाद बोर्ड ग्रेडिंग युक्त प्रमाण पत्र मुद्रित कर जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान को परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद 20 दिन में भिजवाएगा। इसके लिए निदेशक प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय राजस्थान ने निर्देश जारी कर दिए हैं।