26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान को छोटी सी राहत- कोरोना संक्रमण दर और रिकवरी दर का अंतर घटा

राज्य से मिले 16974 नए कोरोना पॉजिटिव मौतें स्थिर, 154 लोगों की कोरोना से मौत रिकवरी बढ़ने से एक्टिव केस में बढ़ोतरी हुई कम अब राज्य में 197045 एक्टिव केस 14146 मरीज हुए संक्रमण से रिकवर

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tasneem Khan

May 04, 2021

Small relief to Rajasthan - difference between infection rate and recovery rate reduced

Small relief to Rajasthan - difference between infection rate and recovery rate reduced

Jaipur राजस्थान में कोरोना संक्रमण को लेकर स्थितियां विकट हैं। हर दिन 150 से ज्यादा लोगों की इस संक्रमण से जान जा रही है। मंगलवार को भी राज्य में 154 लोगों की मौत हुई। हालांकि आंकड़ों में छोटी सी राहत भी है कि संक्रमण दर और रिकवरी रेट का अंतर कुछ कम हुआ। इसका लाभ राज्य को यह है कि एक्टिव केस में हर दिन की तरह बड़ी बढ़ोतरी नहीं देखी गई। राज्य में मंगलवार को 16974 नए कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए हैं, जबकि 14146 मरीज रिकवर हुए हैं। ऐसे में अंतर तीन हजार के करीब ही रह गया और एक्टिव केस आज दो लाख का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। राज्य में अभी 197045 केस एक्टिव हैं। एक दिन पहले 3 मई को इनकी संख्या 194371 थी। इसमें ज्यादा बढ़ोतरी ना होने से चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली है। इससे पहले एक्टिव केस में हर दिन 7 हजार मरीजों तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी।

संक्रमण और रिकवरी रेट में यह रहा अंतर
पूरे अप्रेल के महीने संक्रमण दर हर दिन बढ़ी है। वहीं 28 अप्रेल के बाद से यह दर अपने गंभीर स्तर पर रही। आंकड़ों की बात करें तो 28 अप्रेल को राज्य में 16613 नए मरीज मिले थे, जबकि रिकवरी सिर्फ 8303 की हुई थी। वहीं 29 अप्रेल को 17229 नए मरीज और रिकवरी 10964 की हुई थी। इसके बाद 1 मई को 17652 मरीज मिले और 11676 मरीज रिकवर हुए। वहीं 2 मई को सर्वाधिक 18298 नए मरीज मिले और रिकवर 11262 हुए थे। हालांकि 3 मई को नए मरीज कुछ कम हुए और 17296 मरीज मिले, जबकि 11949 रिकवर हुए। हर दिन रिकवरी रेट बढ़ी। लेकिन रिकवरी रेट और संक्रमण दर का अंतर कम नहीं हो पा रहा था। मंगलवार को जाकर इसका अंतर कुछ कम हुआ है। यदि यह अंतर कम नहीं होता तो मंगलवार को एक्टिव केस का आंकड़ा 2 लाख तक पहुंच जाता।

यह रहा कोरोना का गणित
कोरोना के जयपुर में 3110, जोधपुर में 1867, अलवर में 949, उदयपुर 822, पाली 814, बारां 784, चित्तौड़गढ़ 736, कोटा 618, सीकर 528, झालावाड़ 516, अजमेर 510, भीलवाड़ा 505, बीकानेर 410, राजसमंद 410, चूरू 332, सवाईमाधोपुर 294, डूंगरपुर 294, जैसलमेर 294, धौलपुर 267, दौसा 353, बाड़मेर 289, झुंझुनूं 284, प्रतापगढ़ 267, सिरोही में 210, करौली 191, टोंक 189, नागौर 189, जालौर 166, भरतपुर 148, बूंदी 145, बांसवाड़ा से 121 नए मरीज मिले हैं।

24 जिलों में हुई मौतें
जयपुर में 40, जोधपुर में 28, उदयपुर में 20, सीकर 9, भीलवाड़ा 8, बीकानेर 8, अजमेर 6, अलवर 5, कोटा 4, बांसवाड़ा 3, बाड़मेर 3, भरतपुर 3, श्रीगंगानगर 3, हनुमानगढ़ 2, झालावाड़ 2, राजसमंद 2, नागौर, पाली, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।