12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिग्गी यात्रा 2023: आज से रोडवेज ने दी यात्रियों को राहत, सफर से पहले जान लें बस का किराया

टोंक जिले के डिग्गी स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल कल्याण जी मंदिर का लक्खी मेला

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Aug 22, 2023

डिग्गी यात्रा आज से: रोडवेज ने दी यात्रियों को राहत, सफर से पहले जान लें बस का किराया

डिग्गी यात्रा आज से: रोडवेज ने दी यात्रियों को राहत, सफर से पहले जान लें बस का किराया



जयपुर। टोंक जिले के डिग्गी स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल कल्याण जी मंदिर के लक्खी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। अब रोडवेज बसों में आधा किराया ही लगेगा। रोडवेज एमडी नथमल डिडेल ने इसको लेकर आदेश जारी किए हैं।

सफेद संगमरमर की मूर्ति, दसवीं शताब्दी का मंदिर

डिग्गी का यह मंदिर दसवीं शताब्दी का बना हुआ है। संवत् 1584 यानी वर्ष 1527 में मंदिर का पुनर्निर्माण मेवाड़ के तत्कालीन राजा राणासंग्राम सिंह के शासन काल में हुआ। मंदिर में कल्याणजी की मूर्ति मनमोहक है। यह पूरी तरह से सफेद संगमरमर की है। मंदिर परिसर में कई मेले उत्सव होते हैं। डिग्गी में रहने वाले गुर्जर गौड़ वंश के पंडितों की ओर से सेवा पूजा की जाती है।
गौरतलब है कि डिग्गी के लिए 58वीं लक्खी पदयात्रा चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर महादेव मंदिर से आज सुबह नौ बजे रवाना हुई। पदयात्रा में जयपुर व आसपास से हजारों लोग रवाना हो रहे हैं। पदयात्रा मंगलवार को मदरामपुरा, 23 अगस्त को हरसुलिया, 24 अगस्त को फागी, 25 अगस्त को चौंसला, 26 अगस्त को डिग्गीपुरी पहुंचेगी। शाम पांच बजे शोभायात्रा के साथ मुख्य केसरिया ध्वज चढ़ाया जाएगा।