एनिमेशन और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में काम कर रहे आर्टिस्ट स्वप्निल टांक की डिजिटल आर्ट से जुड़ी एग्जिबिशन शेप्स ऑफ लाइफ की आगाज जवाहर कला केंद्र में हो चुका है। उन्होंने जेकेके की सुकृति आर्ट गैलेरी में लाइफ के अलग अहसासों को डिजिटल अंदाज में प्रिंट्स को कैनवास पर दर्शाया है। स्पनिल ने अपने कला के सफर को कुछ इस अदांज में पत्रिका टीवी के समक्ष किया बयां-