25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा में डिजिटल म्यूजियम में 3डी प्रभाव के साथ दिखेगी राजस्थान के विकास की झांकी

Rajasthan Assembly: विधानसभा में म्यूजियम के कार्य का शुभारम्भ, एक साल में बनकर होगा तैयार  

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Deepshikha

Nov 29, 2019

rajasthan Assembly

विधानसभा में डिजिटल म्यूजियम में 3डी प्रभाव के साथ दिखेगी राजस्थान के विकास की झांकी

जया गुप्ता / जयपुर। विधानसभा का सत्र स्थगित होने के बाद शुक्रवार को डिजिटल म्यूजियम के कार्य का शुभारम्भ किया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( CM Gehlot ) , नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ( Opposition Leader Gulabchand Kataria ), विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी ( Assembly Speaker CP Joshi ) और संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने बटन दबाकर कार्य शुरू किया। म्यूजियम में प्रदेश के लोग 3डी प्रभाव के साथ राजस्थान के विकास की झांकी देख सकेंगे। एक साल में यह म्यूजियम बनकर तैयार होगा।


इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि रियासत काल से आधुनिक राजस्थान बनने तक का हमारे प्रदेश का गौरवशाली इतिहास रहा है। इस म्यूजियम से प्रदेश की वैभवशाली विरासत, महान स्वतंत्रता सेनानियों, महापुरूषों एवं नीति निर्माताओं के त्याग, बलिदान और योगदान की जानकारी नई पीढ़ी को मिल सकेगी। म्यूजियम के माध्यम से शोधार्थियों, विद्यार्थियों एवं आमजन को राजस्थान के विकास, ऐतिहासिक घटनाओं और क्रांतिकारी फैसलों को जानने का अवसर मिलेगा।

विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि साल के 365 दिन में से 30-35 दिन ही सदन चलता है। इसके बाद भी इस भवन का उपयोग होना चाहिए। नई पीढ़ी को राजस्थान के निर्माण की जानकारी यहां से मिलनी चाहिए। इससे लोगों का लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास बढ़ेगा और लोकतंत्र अधिक मजबूत होगा।


नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि इस म्यूजियम में आजादी से लेकर अब तक हुए कार्यों और 15वीं विधानसभा तक का सम्पूर्ण चित्रण एक ही स्थान पर देख सकेंगे। वहीं, संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से 13.47 करोड़ रुपए की लागत से इस डिजिटल म्यूजियम का निर्माण कराया जा रहा है। यहां 3डी प्रभाव के साथ राजस्थान के विकास की पूरी झांकी देख सकेंगे।


21 हजार स्क्वायर फीट में बनेगा म्यूजियम

डिजिटल म्यूजियम करीब 21 हजार स्क्वायर फीट में बनाया जाएगा। यह म्यूजियम विधानसभा के प्रथम व द्वितीय तल पर प्रदर्शित होगा। इस म्यूजियम में थ्री डी प्रोजेक्शन मैपिंग, कियोस्क, होलोग्राम, वर्चुअल रियलिटी, टॉक बैक स्टूडियो, स्कल्पचर्स जैसी नवीनतम तकनीक के माध्यम से राजस्थान के निर्माण में भागीदार रहे निर्माताओं के योगदान तथा प्रदेश के राजनीतिक आख्यान को प्रदर्शित किया जाएगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने इस वर्ष के बजट में राज्य विधानसभा में आधुनिक डिजिटल म्यूजियम बनाने की घोषणा की थी।