
पशु चिकित्सालय में अब बीमार जानवरों का डिजिटल एक्स-रे हो सकेगा। काफ ी समय से डिजिटल एक्स-रे मशीन की मांग चल रही थी जो अब चिकित्सालय को मिल चुकी है। करीब 12 लाख रूपए की लागत की यह मशीन अस्पताल पहुंच गई है और इससे काम भी शुरू कर लिया है। पहले जो एक्स-रे मशीन थी उसके एक्स-रे लेने और फिल्म धुलाई कर जांचने में करीब आधा घंटे से ज्यादा का समय लगता था और एक बार मे बीमारी पकड़ में नहीं आने पर दोबारा एक्स-रे करना पड़ता था।
ऐसे में अब डिजिटल एक्स-रे मशीन से मिनटों मे एक्स-रे होंगे और एक से ज्यादा एंगल से परीक्षण हो सकेगा। इस मशीन के आने से संभागभर से आने वाले बीमार जानवरों एवं वन्यजीवों के इलाज में तेजी आएगी।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
