राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से बुधवार को शुरु हुए दो दिवसीय 18 वें अंतरराष्ट्रीय युवा महोत्सव घूमर में दूसरे दिन घूमर पांडाल में हैण्डबॉल फैडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मै आप लोगों का बहुत आभारी हूं। आप लोगों ने मुझे उस फेस्टिवल में बुलाने का काम किया जिसमें 1984 में मेरे पिता जी देवीलाल इस यूनिवर्सिटी के स्टूडेन्ट थे। और 1984 जो घूमर फेस्टिवल करवाया था वो उन लोगों ने मिलकर आयोजित किया था। मुझे खुशी है कि आप लोगों ने मुझे इतना मान सम्मान दिया। मुझे स्पोर्टस के नाते आने का मौका मिला।
हरियाणा देश की मैडल फैक्ट्री
चौटाला ने कहा कि वह हैण्डबॉल फैडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष है। आप सभी से कहना चाहता हूं कि आज हरियाणा मेडल फैक्ट्री है। ओम्पलिक से लेकर कॉमनवेल्थ गेमों तक जब भी राष्ट्र की बात आती है, तो खेलों के अंदर हरियाणा का नम्बर अव्वल नम्बर पर आता है। हरियाणा और राजस्थान में कोई फर्क नहीं। माटी एक खानपान एक रहन सहन सब एक है। राजस्थान विश्वविद्यालय भी खेलों के मामले में इतना एक्सल करे कि हिमालय से ऊंचा झण्डा आपकी यूनिवर्सिटी का खेलों में आए। इसके लिए राजस्थान विश्वविद्यालय के महासचिव अरविन्द जाजड़ा, अध्यक्ष निर्मल चौधरी और यूनिवर्सिटी के लोगों को राजस्थान यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. राजीव जैन और डीन स्टूडेन्ट्स वेलफेयर एण्ड इंटरनेशनल स्टूडेन्ट्स एडवाइजर नरेश मलिक को जहां कही भी हमारी जरूरत पड़ेगी हैण्डबाल एसोसिएशन की, ओलम्पिक एसोसिएशन ऑफ इण्डिया की हम तत्पर रहकर आप लोगों के साथ खड़ा होने का काम करेंगे, यह विश्वास दिलाता हूं। सामाजिक आर्थिक न्यायिक और राजनीतिक सोच जरूर होनी चाहिए यूनिवर्सिटी के अंदर प्रत्येक विद्याथी की। उस सोच को लेकर आप आगे बढ़ोगे उसका जरिया है शिक्षा। इसका कोई जरिया नही है, इसकी कोई रिप्लेसमेंट नही है धरती पर। उसका जरिया शिक्षा है। यह शिक्षा आपके अंदर जो इम्पलीमेंटेंशन सही हो जाएगी। जब आप इस यूनिवर्सिटी कैम्पस से बाहर कदम रखोगे तो आपका भविष्य सुरक्षित होगा।