विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा
निरीक्षण के पश्चात बीसीएमओ डॉ. पूरण चंद गुर्जर ने विभागीय कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। एनसीडी कार्यक्रम में कम प्रगति दर्ज करने वाले केन्द्रों को फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि नियमित स्क्रीनिंग और रिपोर्टिंग सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा पीसीटीएस, एनीमिया मुक्त राजस्थान, नियमित टीकाकरण और यूविन एप की कार्य प्रगति को लेकर भी जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए।उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी और मौसमी बीमारियों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता के साथ काम कर रहा है। लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्वास्थ्यकर्मी समय पर गणवेश और आईडी कार्ड के साथ अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहें।