
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 : Direct contests on 21 seats for revenge of 2018 losses
जयपुर. भाजपा ने 124 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए और 76 पर तय करना बाकी है। इसी तरह कांग्रेस ने 76 सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिए और 124 नाम पर मंथन चल रहा है। अभी तक जो नाम तय हुए हैं, उनमें 43 सीट ऐसी हैं, जहां दोनों पार्टी के उम्मीदवार घोषित हो गए। सीधे मुकाबले तय होने वाली सीटों में से 21 ऐसी हैं, जहां वर्ष 2018 के चुनाव में भी दोनों प्रत्याशी समान थे। ऐसे में यह चुनाव एक नेता हार का बदला लेने के लिए लड़ेगा तो दूसरा अपनी जीत कायम रखने के लिए।
झुंझुनूं सीट हो या कुशलगढ़। ऐसी कुछ सीटें हैं, जहां उम्मीदवार गत चुनाव की तरह समान हैं, लेकिन उनका चुनाव चिन्ह बदल गया। झुंझुनूं में बृजेंद्र ओला के सामने इस बार भाजपा ने बबलू चौधरी को उतारा है। बबलू चौधरी गत चुनाव में भी मैदान में थे, लेकिन निर्दलीय के रूप में। वे तीसरे स्थान पर रहे थे। इसी तरह कुशलगढ़ से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाली रमिला खड़िया इस बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेगी। उनके सामने भाजपा के भीमाभाई डामोर हैं, जो गत चुनाव में भी मैदान में थे। अलवर के मुंडावर से इस बार मंजीत धर्मपाल के सामने कांग्रेस से ललित यादव हैं। ललित गत चुनाव में बसपा से मैदान थे, जिन्हें हार का सामने करना पड़ा था।
इन सीटों पर मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। हार का बदला लेने वाले उम्मीदवारों को जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
झुंझुनूं सीट पर बृजेंद्र ओला के सामने इस बार भाजपा ने बबलू चौधरी को उतारा है। बबलू चौधरी गत चुनाव में भी मैदान में थे, लेकिन निर्दलीय के रूप में। वे तीसरे स्थान पर रहे थे। इसी तरह कुशलगढ़ से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाली रमिला खड़िया इस बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेगी। उनके सामने भाजपा के भीमाभाई डामोर हैं, जो गत चुनाव में भी मैदान में थे। अलवर के मुंडावर से इस बार मंजीत धर्मपाल के सामने कांग्रेस से ललित यादव हैं। ललित गत चुनाव में बसपा से मैदान थे, जिन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
Updated on:
25 Oct 2023 10:46 am
Published on:
25 Oct 2023 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
