
जयपुर। दूरदर्शन केन्द्र जयपुर के कार्यक्रम प्रमुख डॉ. ओमप्रकाश मंगलवार को सेवानिवृत हुए। उन्होंने नवम्बर 1984 में आकाशवाणी सूरतगढ़ से प्रसारण निष्पादक के रूप में अपनी नियमित सेवा प्रारम्भ की। जुलाई 1987 में जयपुर आकाशवाणी में विज्ञापन प्रसारण सेवा से जुड़े। जून 1991 में दूरदर्शन जयपुर और दिसंबर 1993 में दूरदर्शन केन्द्र दिल्ली में भी प्रसारण निष्पादक के रूप में सेवाएं दी। फरवरी 1994 में कार्यक्रम अधिशासी के पद पर पदोन्नत हुए। मई 1995 में बतौर कार्यक्रम अधिकारी दूरदर्शन केन्द्र जयपुर में सेवाएं दी। अप्रेल 2012 में दूरदर्शन महानिदेशालय नई दिल्ली में भी कार्यरत रहे। वर्ष 2019 में सहायक निदेशक (कार्यक्रम) के पद पर पदोन्नत हुए और अक्टूबर 2019 से सेवानिवृत्ति तक दूरदर्शन केन्द्र जयपुर में निदेशक पद पर रहे। सेवानिवृत्ति के अवसर पर दूरदर्शन केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष संजय सेठी सहित विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने डॉ.ओमप्रकाश की सेवाओं को याद किया और उन्हें भावभीनी विदाई दी।
राज्यपाल मिश्र ने की उप्र की राज्यपाल और सीएम से मुलाकात
जयपुर राज्यपाल कलराज मिश्र की उत्तरप्रदेश के राज्यपाल आंनदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंगलवार को लखनऊ में मुलाकात हुई। राज्यपाल मिश्र ने इस दौरान उनसे उत्तरप्रदेश के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। राज्यपाल ने उन्हें संविधान की उद्देश्यिका एवं मूल कर्तव्यों की फोटो प्रति भेंट की।
Published on:
31 Aug 2021 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
