
डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ेगे दिव्यांग विद्यार्थी
जयपुर, 27 मई
प्रदेश के 88 हजार से भी अधिक दिव्यांग विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए शिक्षा विभाग एक विशेष अभियान चलाएगा। इस अभियान में समग्र दृष्टिकोण से काम करते हुए हर दिव्यांग विद्यार्थी तक पंहुचने का काम किया जाएगा। गौरतलब है कि कोविड के कारण पिछले एक साल से स्कूल बंद हैं। बीच में कुछ समय के लिए स्कूल खोले गए लेकिन कोविड के लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण उन्हें फिर से बंद करना पड़ा। ऐसे में शिक्षा विभाग विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत दिव्यांग विद्यार्थी भी ऑनलाइन शिक्षा से उसी प्रकार जुड़ सकें जैसे सामान्य विद्यार्थी जुड़े हुए हैं इसके लिए अब विभाग ब्लॉक लेवल पर काम करेगा। शिक्षाकर्मियों और स्वयंसेवकों के माध्यम से इन दिव्यांग विद्यार्थियों तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगरञ
पढ़ाई करना होगा आसान
शिक्षा विभाग इन विद्यार्थियों को उनके कोर्स से संबंधित विभिन्न विषयों का कोर्स सांकेतिक भाषा में उपलब्ध करवाएगा। ऑनलाइन क्लास में उन्हें सबटाइटल और एनिमेशन युक्त वीडियो से पढऩे का अवसर मिलेगा जिससे वह उन्हें आसानी से समझ सकें। इन विद्यार्थियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब ओर मिशन ज्ञान आदि के माध्यम से शिक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी साथ ही ब्रेल प्रिंट और लार्ज प्रिंट में कोर्स की किताबें प्रकाशित करवाई जाएंगी जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी पढ़ाई से जुड़ सकें।
वर्कशीट से चैक होगी प्रगति
इन विद्यार्थियों की प्रगति को भी विभाग चैक करेगा। इसके लिए इन विद्यार्थियों को अन्य विद्यार्थियों की तरह से ही वर्कशीट्स दी जाएंगी और उनके माध्यम से पढ़ाई की प्रगति चैक होगी। इस प्रगति रिपोर्ट के आधार पर हर विद्यार्थी का विशिष्ट पोर्टफोलियो तैयार किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश के स्कूलों में 88 हजार 457 दिव्यांग विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।
इनका कहना है,
दिव्यांग विद्यार्थी भी सामान्य विद्यार्थियों के समान पढ़ाई से जुड़े रह सकें इसके लिए विभाग प्रयासरत हैं। हमारा प्रयास है कि इन विद्यार्थियों को भी डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए पढ़ाई से जोड़ा जा सके।
सौरभ स्वामी, निदेशक
माध्यमिक शिक्षा।
Published on:
27 May 2021 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
