
जयपुर। प्रदेश कांग्रेस में आखिकार लंबे इंतजार के बाद अनुशासन समिति का गठन किया गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना की अध्यक्षता में चार सदस्यीय अनुशासन समिति गठित की है। पूर्व मंत्री शकुंतला रावत को समिति का को-चेयरमैन, विधायक हाकम अली को कन्वीनर और विनोद गोठवाल को सदस्य बनाया गया है। बताया जा रहा है कि पार्टी में इन दिनों बढ़ रही बयानबाजी को देखते हुए एआईसीसी ने अनुशासन समिति गठित की है।
साढे़ तीन साल से भंग थी समिति
दरअसल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट के कार्यकाल के दौरान पूर्व मंत्री हीरालाल इंदौरा की अध्यक्षता में अनुशासन समिति बनी थी, लेकिन जुलाई 2020 में पार्टी में बगावत के बाद हाइकमान ने तमाम संगठनात्मक नियुक्तियों को भंग कर दिया। हालांकि तब अनुशासन समिति के अभाव में पार्टी नेताओं के अलग-अलग धड़ों के बीच जमकर बयानबाजी का दौर चला था।
वीडियो देखेंः- Maharashtra दौरे के दौरान PM Modi ने लिया कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों को निशाने पर
Published on:
28 Feb 2024 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
