25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर के इस अधिकारी की CMO तक चर्चा…जिस पद से हटाया उसी पर फिर काबिज

Jaipur News : राजधानी जयपुर में एक अफसर की मनमानी और विभाग की दयनीयता का मामला सामने आया है। जहां अफसर को खाद्य सुरक्षा योजना में अनियमितताओं के चलते एसीएस अभय कुमार ने एपीओ किया था। लेकिन सरकार के बदलते ही तबादले सूची में उन्हें फिर से उसी जगह और उसी पद पर काबिज कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Supriya Rani

Mar 01, 2024

jaipur_news.jpg

Jaipur News : राजधानी जयपुर में एक अफसर की मनमानी और विभाग की दयनीयता का मामला सामने आया है। जहां अफसर को खाद्य सुरक्षा योजना में अनियमितताओं के चलते एसीएस अभय कुमार ने एपीओ किया था। लेकिन सरकार के बदलते ही तबादले सूची में नागरिक आपूर्ति प्रबंधक अनिल कुमार गोयल को पाली, पाली से नागौर लगाया। अफसर की मनमानी इतनी थी उन्होंने वहां कार्यभार ही नहीं संभाला। आखिर में उनका पदस्थापन नागरिक आपूर्ति प्रबंधक जयपुर शहर के पद पर किया गया।

खाद्य सुरक्षा योजना में गेहूं परिवहन के टेंडर में गंभीर अनियमितताओं के बाद हटाए गए नागरिक आपूर्ति प्रबंधक अनिल कुमार गोयल को फिर से उसी पद पर पदस्थापित किया गया है। तमाम अनियमितताओं के बावजूद नागरिक आपूर्ति प्रबंधक गोयल की जयपुर में पोस्टिंग की चर्चा खाद्य विभाग से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक हो रही है।

यह भी पढ़े- हाईकोर्ट में पेश होंगे RSSB चैयरमेन...! इन भर्तियों को लेकर मांगी जानकारी



आरोप है कि जयपुर जिला नागरिक आपूर्ति प्रबंधक पद पर रहते हुए गोयल ने गेहूं परिवहन का टेंडर चहेती फर्म को दिया था। मामले की शिकायत हुई तो विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार ने जांच करवाई तो टेंडर में गोयल के स्तर पर अनियमितताएं सामने आईं। एसीएस अभय कुमार ने गोयल को एपीओ कर दिया।

नई सरकार में तबादलों से प्रतिबंध हटाया गया और खाद्य विभाग में तबादले हुए। गोयल का पदस्थापन पाली किया गया लेकिन उन्होंने वहां कार्यभार नहीं संभाला। इसके बाद उनका तबादला नागौर किया गया लेकिन वे वहां भी नहीं गए। 22 फरवरी को जारी तबादला सूची में उनका पदस्थापन नागरिक आपूर्ति प्रबंधक जयपुर शहर के पद पर किया गया।

यह भी पढ़े- भजनलाल सरकार में पहली बार प्रभारी सचिवों की नियुक्ति, जानें कौन-कहां?