
Jaipur News : राजधानी जयपुर में एक अफसर की मनमानी और विभाग की दयनीयता का मामला सामने आया है। जहां अफसर को खाद्य सुरक्षा योजना में अनियमितताओं के चलते एसीएस अभय कुमार ने एपीओ किया था। लेकिन सरकार के बदलते ही तबादले सूची में नागरिक आपूर्ति प्रबंधक अनिल कुमार गोयल को पाली, पाली से नागौर लगाया। अफसर की मनमानी इतनी थी उन्होंने वहां कार्यभार ही नहीं संभाला। आखिर में उनका पदस्थापन नागरिक आपूर्ति प्रबंधक जयपुर शहर के पद पर किया गया।
खाद्य सुरक्षा योजना में गेहूं परिवहन के टेंडर में गंभीर अनियमितताओं के बाद हटाए गए नागरिक आपूर्ति प्रबंधक अनिल कुमार गोयल को फिर से उसी पद पर पदस्थापित किया गया है। तमाम अनियमितताओं के बावजूद नागरिक आपूर्ति प्रबंधक गोयल की जयपुर में पोस्टिंग की चर्चा खाद्य विभाग से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक हो रही है।
आरोप है कि जयपुर जिला नागरिक आपूर्ति प्रबंधक पद पर रहते हुए गोयल ने गेहूं परिवहन का टेंडर चहेती फर्म को दिया था। मामले की शिकायत हुई तो विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार ने जांच करवाई तो टेंडर में गोयल के स्तर पर अनियमितताएं सामने आईं। एसीएस अभय कुमार ने गोयल को एपीओ कर दिया।
नई सरकार में तबादलों से प्रतिबंध हटाया गया और खाद्य विभाग में तबादले हुए। गोयल का पदस्थापन पाली किया गया लेकिन उन्होंने वहां कार्यभार नहीं संभाला। इसके बाद उनका तबादला नागौर किया गया लेकिन वे वहां भी नहीं गए। 22 फरवरी को जारी तबादला सूची में उनका पदस्थापन नागरिक आपूर्ति प्रबंधक जयपुर शहर के पद पर किया गया।
Published on:
01 Mar 2024 10:06 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
