
जयपुर। 15वीं विधानसभा के चल रहे आठवें सत्र के के दौरान सदन में आज भी अनुदान मांगों पर चर्चा जारी रहेगी। सदन में आज कृषि, पशुपालन और मत्स्य विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य अनुदान मांगों पर चर्चा करेंगे उसके बाद संबंधित मंत्री की ओर से अनुदान मांगों पर जवाब दिया जाएगा और मंत्री के जवाब के बाद अनुदान मांगे सदन में ध्वनिमत से पारित कराई जाएंगी।
इससे पहले सदन की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई। प्रश्नकाल में आज 46 सवाल लगे हैं, गृह, शिक्षा, उच्च शिक्षा, स्वायत्त शासन, पर्यटन, आपदा प्रबंधन, कौशल नियोजन और उद्यमिता जैसे विभागों से जुड़े सवाल ज्यादा लगे हैं। प्रश्नकाल में नगर निगम जयपुर हैरिटेज के किशनपोल क्षेत्र में व्यावसायिक कॉम्पलेक्सों निर्माण, उच्च न्यायालय में लंबित मामले, अजमेर-पुष्कर रेल मार्ग पर टॉय ट्रेन का संचालन और बीकानेर में इनडोर स्टेडियम जैसे सवाल भी सदन में पूछे जाएंगे।
ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए भी सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं सदन में उठाएंगे। विधायक रामलाल शर्मा पिछड़ा वर्ग और विशेष पिछड़ा वर्ग की भांति आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को शैक्षणिक योग्यता में 5% की छूट प्रदान की जाने के संबंध में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगी।
वहीं विधायक संजय शर्मा विशेष योग्यजन को बीपीएल के संपर्क सुविधाएं प्रदान किए जाने इस संबंध में जारी हुए आदेशों के अनुपालन नहीं किए जाने से उत्पन्न स्थिति के संबंध में सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के बाद सदन में कृषि और पशुपालन विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी।
वीडियो देखेंः- राजस्थान विधानसभा बजट सत्र : फिर निशाने पर रहे मंत्री
Published on:
14 Mar 2023 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
