
जयपुर। राजस्थान विधानसभा सत्र में सदन की कार्यवाही संचालित करने और कामकाज तय करने के लिए आज विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी की अध्यक्षता कार्य सलाहकार समिति की बैठक हुई। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में अभी तक 20 और 21 सितंबर का कामकाज तय किया गया है। 20 सितंबर को सदन में लंपी रोग पर चर्चा कराने का फैसला भी समिति की बैठक में हुआ है। सूत्रों के अनुसार 20 सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रश्नकाल चलेगा उसके बाद दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक लंपी रोग पर सदन में चर्चा होगी। शाम 4 से 5 तक मंत्री सदन में लंपी रोग और सरकार की ओर से लिए गए फैसलों पर जवाब देंगे।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अभिनंदन समारोह
इसके बाद शाम 5 बजे विधानसभा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अभिनंदन समारोह होगा जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य भाग लेंगे। इसके बाद 21 सितंबर को सदन में सुबह 11 से 12 बजे तक प्रश्नकाल चलेगा और उसके पश्चात सदन में तीन विधेयकों पर चर्चा होगी और उन्हें चर्चा के बाद सदन में पारित कराया जाएगा। 21 सितंबर को शाम को ही फिर कार्य सलाहकार समिति की बैठक होगी जिसमें आगामी 2 दिनों का कामकाज तय किया जाएगा। कार्य सलाहकार समिति की बैठक में मुख्य सचेतक महेश जोशी, उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ मौजूद रहे।
Published on:
19 Sept 2022 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
