
ई-कचरे का निपटान अब होगा आसान, मुख्यमंत्री लॉन्च करेंगे नई ई-कचरा प्रबंधन नीति
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश की E-waste management policy लॉन्च करेंगे। अल्बर्ट हॉल पर सोमवार सुबह सवा छह बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम में राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर तैयार की गई इस नीति के साथ राजस्थान जलवायु परिवर्तन नीति और राजस्थान वन नीति का भी विमोचन होगा।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक ई-कचरा प्रबंधन नीति से ना केवल वैश्विक मानकों के मुताबिक ई कचरे का निपटान करने में मदद मिलेगी बल्कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में उपयोग की जाने वाली कीमती सामग्री के नुकसान को रोकने में भी मदद करेगी।
जानकारी के मुताबिक ई-कचरे के प्रसंस्करण के आसपास किसी भी नीति के अभाव में इलेक्ट्रॉनिक कचरे में इस्तेमाल होने वाले सोने, चांदी, प्लेटिनम और पैलेडियम जैसी मूल्यवान कीमती धातुओं का नुकसान हो रहा था साथ ही प्रदूषण के संकट को भी बढ़ा रहा था। नई नीति न केवल अनियमित क्षेत्र के आसपास नियामकीय शिकंजे को मजबूत करेगी बल्कि यह भी सुनिश्चित करेगी कि ई.अपशिष्ट को वैश्विक मानदंडों के अनुसार किया जाए और पुनर्नवीनीकरण या पुन: उपयोग किया जाए। नीति के आने से उचित चैनलों के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक कचरे का निपटान हो सकेगा।
इस अवसर पर अल्बर्ट हॉल से रन फॉर एन्वायरमेंट का भी आयोजन किया जाएगा जो त्रिमूर्ति सर्किल, जेडीए सर्किल, गांधी सर्किल होते हुए जेकेके पहुंच कर अल्बर्ट हॉल पर समाप्त होगी।
मुख्यमंत्री गहलोत इस दौरान आद्र्रभूमि की अधिसूचनाओं का विमोचन करेंगे । साथ ही राजस्थान में प्लास्टिक वेस्ट इन्वेंटराइजेशन प्रतिवेदन, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के ब्रोशर का भी विमोचन किया जाएगा। साथ ही ३३नए सीएएक्यू एम स्टेशन, इंटीग्रेटेड रिसोर्स रिकवररी पार्क थोलाई, जमवारामगढ़ का शिलान्यास, बंसियाल-खेतड़ी संरक्षण रिजर्व में सफारी का उद्घाटन करने के साथ वह हैक द वेस्ट हैकाथोन के विजेताओं को पुरस्कृत भी करेंगे। इस अवसर पर वन और पर्यावरण मंत्री हेमराम विश्नोई, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत सहित राजस्थान राज्य प्रदूषण मंडल के अधिकारी भी उपस्थित होंगे।
Published on:
04 Jun 2023 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
