
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में एएनएम नियुक्ति को लेकर विवाद खड़ा हो गया। शुक्रवार शाम को जिला औषधि भंडार कार्यालय में सीएमएचओ डॉ. वीपी असीजा और एसीएमएचआे डॉ. अजय कुमार सिंगला कोई काम कर रहे थे। भंडार कार्यालय में नर्सिंग एसोसिएशन से जुड़े कुछ कार्मिक पहुंच गए और वहां पर एएनएम नियुक्ति में नियम-कायदों को ताक पर रख कर नियुक्ति करने का आरोप लगाया और कहा कि विकलांग और विधवा एएनएम की नियुक्ति में छूट नहीं देकर कर्मियों को परेशान किया जा रहा है।
मिलेगी कर्मियों
को राहत
सीएमएचओ डॉ. असीजा ने बताया कि एएनएम की नियुक्ति विभाग की गाइड लाइन के अनुसार की गई है। भंडार में वर्ष 2016-17 में दवा की मांग की सूची तैयार की गई है। इसमें विकलांग और विधवा एएनएम की नियुक्ति में रिलीफ दी जाएगी। इसके लिए शुक्रवार शाम को विभाग के निदेशक (प्रशासन)से दूरभाष पर बात की गई। निदेशक ने कहा है कि जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बनी नियुक्ति कमेटी से अनुमोदन लेकर चार-पांच विकलांग और विधवा एएनएम को रिलीफ दे दिया जाए। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
नियुक्ति को लेकर विवाद
श्रीगंगानगर जिले में 145 एएनएम की नियुक्ति की जानी थी। इनमें 128 एएनएम की नियुक्ति गुरुवार को कर दी गई। इसमें पांच नर्सिंग कर्मियों ने जिला में परिवर्तन करवा लिया है और आठ कर्मियों ने ज्वाइन नहीं किया है। इस दौरान शेष एएनएम की नियुक्ति शनिवार को की जाएगी।
नहीं लगाया नजदीक
गांव नेतेवाला निवासी विधवा एनएनएम पूनम योगी को अनूपगढ़ ब्लॉक के17 जीएम में नियुक्ति की है। योगी ने बताया कि मेरे गांव से 150 किमी. दूरी पर लगाया है और मेरे दो बच्चे हैं। मुझे श्रीगंगानगर ब्लॉक में लगाया जाए। इसके अलावा विकलांग एनएनएम मनदीप कौर को अनूपगढ़ ब्लॉक के गौमांवाली में लगाया गया। अनूपगढ़ ब्लॉक की एएनएम निशा को रायसिंहनगर ब्लॉक में लगा दिया है।
Published on:
30 Jan 2016 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
