
भोजन, पानी की बोतल और मास्क का वितरण
जयपुर, 21 मई
मानव सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनीत पांडेय के निर्देशानुसार प्रदेश में भोजन, पानी की बोतल और मास्क वितरण का अभियान शुरू किया गया है। पिछले पांच दिन से इस अभियान के तहत कोविड पीडि़त, भूखे असहाय लोगों को भोजन दिया जा रहा है। मानव सेवा संस्था के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष मनीष बन्दावल ने बताया कि इस अभियान के तहत राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज हॉस्पिटल, आरोग्य धाम, भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल सहित विभिन्न जगहों पर 300 से अधिक लोगों को भोजन, पानी की बोतल और मास्क वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि आगामी एक माह तक इसे जयपुर के अलग अलग अस्पतालों में चलाया जाएगा। इसमें संस्था के रमेश पंडित, किशन कुमार ,सुरेश कुमावत,घनश्याम कुमावत, कुलदीप शर्मा,राधाकिशन सैनी इत्यादि लोग उपस्थित थे।
जीएनएम के परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग
जयपुर। राजस्थान प्राइवेट नर्सेज एसोसिएशन की ओर से जीएनएम परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग की गई है। एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश पंडित ने बताया कि राजस्थान नर्सिंग काउंसलिंग द्वारा जीएनएम द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं नवंबर 2020 में आयोजित करवाई गई थी। इसके बाद 6 माह तक का समय बीत जाने के बाद भी परिणाम घोषित नहीं किया गया है। इससे छात्र परेशान हैं। परिणाम समय पर ना जारी करने से तीन साल का कोर्स 4 से 5 साल में जाकर पूरा होगा। इस संबंध में शुक्रवार को नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार महेश शर्मा को मिलकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन दिया और परिणाम घोषित करने की मांग की। एसोसिएशन के महासचिव रविंद्र चौधरी और जयपुर जिला अध्यक्ष संदीप यादव ने बताया कि अगर 25 मई तक परीक्षा परिणाम जारी नहीं किए गए तो 26 मई को नर्सिंग छात्र-छात्राएं राजस्थान नर्सिंग काउंसिल का घेराव करेंगे और रजिस्ट्रार का पुतला जलाया जाएगा।
Published on:
22 May 2021 12:26 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
