
रीट परीक्षा में लगे अधिकारी—कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर..
जयपुर। रीट परीक्षा 23 व 24 जुलाई को होगी। सिर्फ आज और कल का दिन शेष बचा है। ऐसे में जिला प्रशासन एक्टिव मोड पर आ गया है। रीट परीक्षा में किसी तरह से कोई चूक नहीं हो, परीक्षा का सफल आयोजन हो। इसे लेकर कलक्टर लगातार प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहें है। वही, कलक्टर प्रकाश राजपूरोहित आज गुरुवार और कल शुक्रवार को परीक्षा केंद्रों का दौरा कर सकते है। जहां परीक्षा केंद्रों में व्यवस्थाओं की जांच कर सकते है। परीक्षा केन्द्रों के सभी कक्षों की मॉनिटरिंग पुलिस अभय कमाण्ड सेन्टर से की जायेगी। परीक्षा में नियुक्त किये गए सभी अधिकारी व कर्मचारी आज 21 जुलाई से 24 जुलाई तक जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे एवं किसी भी तरह के अवकाश पर नहीं रहेंगे। रीट परीक्षा में सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश से पहले सभी परीक्षार्थियों की गहनता से जांच की जायेगी।
रीट परीक्षा के लिये प्रश्न पत्र, ओएमआर शीट, परीक्षा केन्द्र एवं संग्रहण केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी कर दिया गया है। स्ट्रांग रूम से प्रश्न पत्र का वितरण से लेकर परीक्षा समाप्ति तक प्रत्येक गतिविधि की वीडियोग्राफी की जायेगी। वही परीक्षा में काम आने वाले सभी वाहनों में जीपीएस लगा दिया गया है।जयपुर में रीट परीक्षा के लिए कुल 219 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिनमें 3 लाख 50 हजार 713 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। लेवल प्रथम में 72 हजार 553 और लेवल द्वितीय में 2 लाख 78 हजार 160 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। स्ट्रांग रूम, परीक्षा केन्द्र एवं ओएमआर संग्रहण केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरे एंव सुरक्षा की पुख्ता कर दिए गए है।
Published on:
21 Jul 2022 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
